Haryana Crime News: सोनीपत में नहीं रुक रहा हत्याओं का सिलसिला, 48 घंटे में तीसरी हत्या, बुजुर्ग को चाकुओं से गोदकर मार डाला

ADVERTISEMENT

Haryana Crime News: सोनीपत में नहीं रुक रहा हत्याओं का सिलसिला, 48 घंटे में तीसरी हत्या, बुजुर्ग को...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Haryana Murder Case: हरियाणा के सोनीपत में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। सोनीपत में आपसी रंजिशों में हत्याओं का सिलसिला भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक हत्या की वारदात सामने आ रही है। ताजा मामला सोनीपत के गांव बडौली से सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। वहीं सूचना मिलने के बाद बहालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोनीपत के राई से विधायक मोहनलाल बड़ोली के गांव में बुजुर्ग की हत्या से सनसनी फ़ैल गई। मिली जानकारी के अनुसार 65 साल के महेंद्र अपने घर के बाहर चारपाई पर सोया करते थे। रोजाना की तरह कल भी महेंद्र अपने घर के बाहर ही सो रहा थे। जब सुबह परिजनों ने उसे जगाया तो वह नहीं उठे। जिसके बाद ग्रामीण और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद बहालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जब शव को देखा गया तो पता चला कि महेंद्र की चाकू से गोदकर हत्या की गई है।

वही महेंद्र के परिजनों ने जानकारी दी कि वह रोजाना बाहर ही सोया करते थे और सुबह जब पशुओं के चारे के साथ उसे उठाया गया तो वह नहीं उठे ।वहीं परिजनों ने किसी पर शक से भी इंकार कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि उन्हें किसी पर शक नहीं है वहीं पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ADVERTISEMENT

बहालगढ़ थाना प्रभारी ऋषि कांत ने जानकारी दी कि गांव बरौली से सूचना मिली थी कि एक बुजुर्ग का शव चारपाई पर पड़ा हुआ है। जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि बुजुर्ग पर चाकू से वार किया गया है। जिसके बाद बुजुर्ग की मौत हुई है परिजनों ने किसी पर भी शक से इनकार किया है। मृतक महेंद्र गली में चारपाई पर सो रहा था वही शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜