सुशांत की तीसरी बरसी पर रिया ने किया इमोशनल मैसेज, “काश तुम यहां होते”

ADVERTISEMENT

 सुशांत की तीसरी बरसी पर रिया ने किया इमोशनल मैसेज, “काश तुम यहां होते”
काश तुम यहां होते
social share
google news

Sushant Singh Rajput Ria: अपने भाई और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर याद करते हुए रिया चक्रवर्ती ने बेहद इमोशनल मैसेज सोशल मीडिया पर भेजा है। रिया ने लिखा कि काश तुम यहां होते। रिया ने वीडियो इंस्टाग्राम पर भेजा है। वीडियो में रिया व सुशांत एक दूसरे के साथ खुश नजर आ रहे हैं। दोनों एक चट्टान पर बैठे हैं। रिया ने सुशांत को अपनी बाहों मे घेर रखा है। रिया ने वीडियो के साथ गाना 'विश यू वेयर हियर' भी लोड किया है। 

इसी तरह सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने दिवंगत अभिनेता के प्रशंसकों से 'उनके दिल की अच्छाई' को आत्मसात करने का बुधवार को आग्रह किया। अमेरिका में रहने वाली कीर्ति ने अपने ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट पर एक पोस्ट कर राजपूत के प्रशंसकों के साथ एक नोट साझा किया। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा है, “ अगर हमें सुशांत को जिंदा रखना है तो हमें उनके गुण, उनके दिल की अच्छाई को आत्मसात करना होगा। एक छोटा सा नोट आप सभी के लिए। वह कहीं नहीं गये, वह हममें जीवित हैं।”

राजपूत 14 जून 2020 को उपनगरीय बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। वह 34 वर्ष के थे। कीर्ति ने लिखा, “ लव यू भाई, और आपकी बुद्धिमत्ता को सलाम। मुझे हर पल तुम्हारी याद आती है। लेकिन मुझे पता है कि तुम अब मेरा हिस्सा हो…। तुम मेरी सांस की तरह ही मेरा अभिन्न हिस्सा बन गए हो।” उन्होंने राजपूत की ओर से बताई गईं कुछ किताबों को भी साझा किया। कीर्ति ने अपने बच्चों के साथ राजपूत की कुछ तस्वीरें और अभिनेता के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट साझा किए जिसमें वह अपनी पसंदीदा किताबों के बारे में बात कर रहे थे।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜