VIRAL VIDEO : सरकारी एंबुलेंस ने मांगे पैसे तो मजबूरी में पिता बाइक पर ले गए 6 साल के बच्चे का शव

ADVERTISEMENT

VIRAL VIDEO : सरकारी एंबुलेंस ने मांगे पैसे तो मजबूरी में पिता बाइक पर ले गए 6 साल के बच्चे का शव
social share
google news
  • मुंबई के पालघर अस्पताल का है मामला

  • 26 जनवरी को बच्चे की अस्पताल में मौत

  • पिता ने एंबुलेंस से शव ले जाने को कहा था

  • ADVERTISEMENT

  • फ्री में एंबुलेंस सेवा देने के बजाय मांगे पैसे

  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

  • ADVERTISEMENT

    मुंबई से पालघर से मोहम्मद हुसैन खान की रिपोर्ट

    ADVERTISEMENT

    पहले मौत का मातम फिर सरकारी सिस्टम की बेबसी. लाचारी ऐसी जिसके सामने मौत के मातम को भी रोना आ जाए. वही सिस्टम जो हमेशा ये कहता है कि वो कोई भेदभाव नहीं करता है. लेकिन तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोलती. अगर कुछ झूठा है तो वो है सिस्टम. इस सिस्टम की वजह से वो पिता अपने लाडले के शव को ऐसे ले जाने के लिए मजबूर हो गया.

    जिसे वो गोद में खेलाता था उसी के शव को ऐसे उठाकर बाइक पर ले जाने को मजबूर हो गया. उसकी उम्र महज 6 साल थी. उस मासूम की मौत पर पहले गिड़गिड़ाया, रोया फिर घर तक ले जाने के लिए सरकारी एंबुलेंस से मदद मांगी. लेकिन शव को ले जाने के लिए भी पैसे मांगे गए. पैसे नहीं होने की बात कही तो उसे बेटे का शव ही बाइक से ले जाना पड़ा.

    26 जनवरी को हुई अस्पताल में मौत

    Viral Video : ये मामला है मुंबई से सटे पालघर का. दरअसल, मोखाड़ा तहसील के पायरवाड़ी गांव में 26 जनवरी को ये मामला सामने आया. उसी शाम पालघर में ये दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. पालघर जिले के जव्हार तहसील के पयारवाड़ी अस्पताल में 6 वर्षीय मासूम बच्चे का उपचार चल रहा था. इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.

    बच्चे के पिता अजय पारधी ने बच्चे के शव को अपने गांव तक ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासना से एम्बुलेंस की मांग की. लोगों ने बताया कि डॉक्टर ने कहा था कि एंबुलेंस मिल जाएगी. लेकिन बच्चे के पिता जब एंबुलेंस ड्राइवर से चलने के लिए बोले तो वो पैसे मांगने लगा. जितने पैसे उसने मांगे उतने पैसे पिता के पास नहीं थे.

    पैसे नहीं होने की बात कही तो ड्राइवर ने जाने से सीधे मना कर दिया. इसके बाद मजबूर होकर पिता बच्चे के शव को बाइक पर ही रखकर ले जाने लगे. रात में कड़ाके की ठंड में अपने बच्चे के शव को अपनी ही बाइक पर लेकर 30 किलोमीटर की दूरी तय कर वे अपने घर पहुंचे.

    ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसे देख लोगों ने नाराजगी जताई है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने जांच की मांग की है.

    VIRAL VIDEO देखें

      follow on google news
      follow on whatsapp

      ADVERTISEMENT

      ऐप खोलें ➜