महाराष्ट्र के नांदेड़ में खूनी वारदात, दोस्त ने दोस्त को तलवार से काट डाला

ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र के नांदेड़ में खूनी वारदात, दोस्त ने दोस्त को तलवार से काट डाला
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

नांदेड़ से कुवरचंद मंडले की रिपोर्ट

Maharashtra Murder News: हत्या की ये वारदात नांदेड़ ज़िले के मुदखेड़ तहसील के मुगट गांव में सामने आई है। बताया जा रहा है कि किसी पुराने विवाद को लेकर पिछले दो दिनों पहले दो दोस्तों में बहस हुई थी। दरअसल पुणेगांव में रहने वाले 23 साल के शिवराज बापुराव पुयड का दो दिन पहले जितेश ढगे से झगड़ा हुआ था। 

शिवराज पर तलवार से वार 

आपसी विवाद के बाद दोनों पक्षों ने आपस में हुए विवाद को सुलझाने के लिए बुधवार के रात 10 बजे शिवराज को मुगाट गांव बुलाया था। पुलिस के मुताबिक शिवराज पुयड के आने के बाद जितेश ढगे ने अपने दोस्त राहुल कल्याने के साथ मिलकर शिवराज से दोबारा झगड़ा शुरु कर दिया। ये झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि अचानक से जितेश व राहुल ने शिवराज पर तलवार से वार कर दिया। इस हमले में शिवराज लहूलुहान होकर जमीन में गिर गया। 

ADVERTISEMENT

जली हुई बाइक का राज़

वारदात की खबर मिलते ही जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ खंडेराय धरने, नांदेड़ ग्रामीण उपविभाग के सहायक पुलिस अधीक्षक गोहर हसन, मुदखेड पुलिस निरीक्षक वसंत सप्रे घटनास्थल पहुंच गए। पुलिस ने शिवराज का शव सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के भेज दिया। इस मामले में चौंकने वाली बात यह है कि मौका ए वारदात पर पुलिस को जली हुई मोटरसाइकल भी मिली है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।



 

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜