Maharashtra News: खौफनाक आत्मा भगाने के नाम पर ठगी, तीन साधुओं के खिलाफ केस दर्ज
Thane Crime: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रहने वाली एक महिला के घर से बुरी आत्माओं को भगाने के बहाने से उसके साथ 50 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के तीन साधुओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ADVERTISEMENT
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रहने वाली एक महिला के घर से बुरी आत्माओं को भगाने के बहाने से उसके साथ 50 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के तीन साधुओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के भदोही शहर के दुर्गागंज के साधुओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, साधु पिछले साल नवंबर में उसके घर आए थे और दावा किया था कि बुरी आत्माएं उसके परिवार को सता रही हैं जिस कारण उसे परेशानी हो रही है। अधिकारी ने कहा कि तीनों ने बुरी आत्माओं को भगाने के नाम पर कुछ अनुष्ठान किए और उससे 50 हजार रुपये का भुगतान कराया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद तीनों गायब हो गए तो महिला को अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी की गई है। मामले की जांच जारी है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT