बगीचे से मासूम बच्चे ने तोड़े फूल, गुस्से में बागीचे के मालिक ने बच्चे की मां की नाक काट ली, लहूलुहान हालत नाजुक
Karnataka: बेलगावी जिले में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की केवल इसलिए नाक काट डाली क्योंकि उसके बच्चों ने व्यक्ति के बगीचे से फूल तोड़ लिए थे।
ADVERTISEMENT

Karnataka Crime: कर्नाटक के बेलगावी जिले में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जरा सी बात पर एक महिला की नाक काट दी गई। दरअसल एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की केवल इसलिए नाक काट डाली क्योंकि उसके बच्चों ने व्यक्ति के बगीचे से फूल तोड़ लिए थे।
गुस्से मे महिला की नाक काटी
बेलगावी के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अफसरों के मुताबिक, यह घटना मंगलवार को बेलगावी जिले के बासुरते गांव में सामने आई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया और महिला के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
बच्चे ने तोड़ा फूल मां को सजा
आरोपी कल्याणी मोरे ने कार्यकर्ता सुगंधा मोरे (50) के साथ पहले इस बात को लेकर झगड़ा किया और फिर उसकी नाक काट दी। खून से लथपथ सुगंधा को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT