पुराने प्यार में मैनेजर का खूनी इंतकाम, खुद से 17 साल छोटी लड़की का इस वजह से मर्डर किया

ADVERTISEMENT

पुराने प्यार में मैनेजर का खूनी इंतकाम, खुद से 17 साल छोटी लड़की का इस वजह से मर्डर किया
Dhanbad Murder News : मरने वाली लड़की निशा और आरोपी मैनेजर
social share
google news

धनबाद से सिथुन मोदन की रिपोर्ट

Dhanbad News : धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम प्लाजा में चल रहे टाटा म्युचुअल फंड के कार्यालय में पिछले रविवार को हुए हत्याकांड का धनबाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने हत्या के आरोपित ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद को हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। धनबाद के डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार बिनहा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मामले का खुलासा करते हुए कहा कि धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड़ निवासी 27 वर्षीय निशा कुमारी की हत्या टाटा म्युचुअल फंड के ब्रांच मैनेजर 44 वर्षीय नीरज आनंद ने ही किया था। 

मृतक लड़की निशा कुमारी

हत्या का कारण दोनों के बीच प्रेम प्रसंग और उसके बाद हुआ आपसी विवाद था। उन्होंने बताया कि टाटा म्युचुअल फंड के ऑफिस के पूर्व कर्मचारी निशा कुमारी का शव सोमवार सुबह टाटा म्युचुअल फंड के ऑफिस से बरामद हुआ था। इस मर्डर केस में मैनेजर नीरज आनन्द को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू को भी अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद किया गया है. आरोपित का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया. 

ADVERTISEMENT

आरोपी मैनेजर

उन्होंने बताया कि मृतका निशा कुमारी टाटा म्युचुअल फंड कार्यालय, श्रीराम प्लाजा में अक्टूबर 2022 से कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थी. जहां इस कांड का आरोपी मैनेजर के पद पर पूर्व से कार्यरत था. वहीं, 7 दिसंबर 2023 को निशा के विवाह के बाद उसने यहाँ काम छोड़ दिया था।  उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में इस कांड के आरोपी एवं मृतका के बीच प्रेम प्रसंग एवं आपसी विवाद के उपरांत यह घटना अभियुक्त के द्वारा अंजाम देने की बात प्रकाश में आई है. फिलहाल कांड का अनुसंधान अभी भी जारी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜