दुल्हन कर रही है रिश्तों का धंधा, एक दर्जन दूल्हों से की शादी, शादी के कारोबार का ये खुलासा चौंका देगा!

ADVERTISEMENT

दुल्हन कर रही है रिश्तों का धंधा, एक दर्जन दूल्हों से की शादी,  शादी के कारोबार का ये खुलासा चौंका ...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

श्रीनगर से अशरफ वानी की रिपोर्ट

Jammu Kashmir Luteri Dulhan: भरोसे की डोर में बंध कर घर में आने वाला सबसे पवित्र रिश्ता ही घर में डाका डाल रहा है। रिश्तों की बिसात पर धोखे की शतरंज कैसे खेली जा रही है। और कैसे सात फेरे, सात वचन और सात जनम के रिश्ते पर ग्रहण लगता जा रहा है। कैसे हर रोज़ किसी ना किसी शख्स के भरोसे का कत्ल हो रहा है। शादी से पहले बार बार सोचने पर मजबूर करने वाली इस कहानी को आप ज़रा ग़ौर से पढ़िए और समझिए। कैसे एक नई-नवेली दुल्हनिया 420 आपके घर में फरेब की सेंध लगा सकती है।

कोर्ट में जमा हो गए दर्जन शौहर

जम्मू कश्मीर पुलिस ने नियंत्रण रेखा के पास नौशेरा सेक्टर राजोरी की रहने वाली 30 साला जहीन अख्तर को गिरफ्तार करके हिरासत में लिया है जम्मू कश्मीर के बडगाम पुलिस के पास 5 जुलाई को मोहम्मद अल्ताफ मर नामी एक युवा ने शिकायत दर्ज की थीकि राजौरी की रहने वाली जहीन अख्तर ने शादी करके अल्ताफ को धोखा दिया और घर से फरार हो गई। 

ADVERTISEMENT

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

शिकायत मिलने के बाद पुलिस स्टेशन बड़गांव में एफआईआर नंबर 190 2023 धारा 420, 120 बी आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। हैरानी की बात ये है कि बडगाम जिले के कई इलाकों से और कई लोग सामने आए और उन्होंने भी आरोप लगाया कि उनकी शादी जहीन नाम की महिला से हुई थी जिसने उन्हें धोखा दिया और लाखों की रकम मेहर और खर्चे के नाम पर हड़प लिए। पुलिस ने राजौरी की रहने वाली शाहीन अख्तर को गिरफ्तार किया और पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वह सभी शिकायत करने वालों की दलीलों की जांच की जा रही है। 
 

कश्मीर में अलग-अलग इलाकों में की कई शादियां

दूसरी तरफ राजोरी की रहने वाली शाहीन जो कि दो बच्चों की मां है उसका कहना है कि उन्होंने सिर्फ अल्ताफ अमीर नाम के युवक से शादी की है लेकिन उसमें उन्होंने उनसे कोर्ट के जरिए तलाक भी लिया है। आजतक के पास कुछ ऐसी तस्वीरें मौजूद हैं जिनमें शाहीन अख्तर तीन लोगों के साथ दुल्हन की शक्ल में नजर आ रही है। अब जम्मू कश्मीर पुलिस दलालों का भी पता लगा रही है जो शाहीन की शादियां कश्मीर में अलग-अलग इलाकों के रहने वाले लोगों को झांसा देकर करवा दिया करते थे। गौरतलब है कि कश्मीर में यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी दलालों द्वारा लाई गई दुल्हनों को इस तरह के मामलों में पकड़ा गया है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜