Haryana Crime: मामूली कहासुनी में हत्या, पहले मारी बाइक से टक्कर, फिर मार दी गोली
Palwal Murder: हरियाणा के पलवल में मामूली कहासुनी पर शख्स को गोली मार दी गई, पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ADVERTISEMENT
![Haryana Crime: मामूली कहासुनी में हत्या, पहले मारी बाइक से टक्कर, फिर मार दी गोली Haryana Crime: मामूली कहासुनी में हत्या, पहले मारी बाइक से टक्कर, फिर मार दी गोली](https://akm-img-a-in.tosshub.com/lingo/crtak/images/story/202303/1679490493477_copy_of_sunil_thumb_file_-_2023-03-22t183804.466_converted_16x9.jpg?size=948:533)
Palwal Murder Case: हरियाणा के पलवल में मामूली कहासुनी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के चाचा रूपचंद ने बताया की उसका भतीजा राजू खेतों पर जाने के लिए घर से निकल रहा था तभी गांव का रहने वाला कार्तिक नाम का युवक बाइक लेकर आया और उसने पीछे से उनके भतीजे राजू की बाइक में टक्कर मार दी और उल्टा ही कार्तिक उसके भतीजे से गाली गलौज करने लगा।
कार्तिक ने अपने परिवार वालों को भी मौके कर बुला लिया और झगड़ा करने लगे। रुपचंद ने बीचबचाव कर मामले को शांत कर दिया। आरोप है की कार्तिक के साथ आए लोगों ने जाते जाते धमकी दी कि 10 मिनट रुको इसका नतीजा अभी देते हैं। रूपचंद ने बताया की उन्होंने फिर तुरंत 112 नंबर पुलिस की गाड़ी को फोन किया वह मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची 112 नंबर गाड़ी की पुलिस ने उनसे होडल थाने में शिकायत देने को कहा तो वह इसकी शिकायत होडल थाने में देने चले गए।
इसी बीच 10-12 लोगों ने गोली मारकर राजू की हत्या कर दी। उन्होंने कहा की अगर शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जाती तो उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या नही होती। रूपचंद ने बताया की इन लोगों ने इनकी शिकायत के बाद प्लानिग बनाकर खेतों पर जाकर उसके भतीजे राजू की गोली मारकर हत्या कर दी। डीएसपी रतनदीप बाली ने बताया कि शिकायत पर 12 नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया की अभी सभी आरोपी फरार हैं जिनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ADVERTISEMENT