फरीदाबाद में सरेआम युवक को चाकू से गोद डाला, शादी के दो दिन बाद हुई हत्या से सनसनी
Haryana Murder News: फैजान अपने पिता के साथ मस्जिद गए युवक की पास की दुकान पर बैठे लडकों ने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
Haryana Murder News: फरीदाबाद में 21 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। ये मामला फरीदाबाद के कुरेशीपुर गांव का है अपने पिता के साथ मस्जिद गए युवक की पास की दुकान पर बैठे लडकों ने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसी युवक की 2 दिन पहले ही शादी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चार नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
दो दिन पहले हुई थी युवक की शादी
दरअसल मंगलवार को कैफ की हत्या कर दी गई। कैफ के परिजनों के मुताबिक कि 2 दिन पहले ही शादी हुई थी। मंगलवार रात को को अपने पिता के साथ मस्जिद गया था जहा पिता तो अंदर चला गया पर मोहम्मद कैफ बाहर ही रुक गया उसी समय मस्जिद के पास की एक दुकान पर बैठे युवकों से इसकी कहासुनी हो गई और उन्होंने इसपर चाकू से वार कर दिया।
मामूली कहासुनी में चाकू से गोद डाला
आस पास से निकल रहे लोगों ने जब शोर मचाया तो परिजन बचाने के लिए दौड़े और उसे अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि इस दौरान उन्होंने फायरिंग की आवाज भी सुनी थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत पर चार नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि बाकी बचे आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ADVERTISEMENT