गुरूग्राम में एक बुजुर्ग महिला ने कुत्ते के पिल्ले पर फेंका तेजाब, एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस
Haryana: गुरूग्राम के भीमनगर इलाके में एक कुत्ते के पिल्ले पर तेजाब फेंकने को लेकर एक वृद्ध महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ADVERTISEMENT
Haryana Crime: गुरूग्राम के भीमनगर इलाके में एक कुत्ते के पिल्ले पर तेजाब फेंकने को लेकर एक वृद्ध महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। ‘वॉइसलेस’ नामक एक एनजीओ की एक महिलाकर्मी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है।
कुत्ते के पिल्ले पर तेजाब फेंका
राजीव नगर की सुमन मिश्रा ने शिकायत दर्ज करायी कि उन्हें मंगलवार अपराह्न करीब चार बजे सूचना मिली कि भीम नगर में अनीशा नामक एक महिला कुछ कुत्तों को परेशान कर रही है। पुलिस के मुताबिक पिछले 30 सालों से पशु अधिकार के लिए काम करने वाली मिश्रा ने शिकायत में कहा, ‘‘वृद्ध महिला अनीशा ने एक कुत्ते के पिल्ले पर तेजाब फेंक दिया।
अवारा गायों पर उबलता पानी भी फेंका
उसके अलावा उन्होंने अपने इलाके में अवारा गायों पर उबलता पानी भी फेंक दिया।’’ पुलिस ने कहा कि इस शिकायत के बाद अनीशा के खिलाफ भादंसं और पशु क्रूरता अधिनियम की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी। मामले के जांच अधिकारी उप निरीक्षक बहीराम ने कहा, ‘‘ हम मामले की जांच कर रहे हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।’’
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT