बहादुरगढ़ में सब्जी कारोबारी की चाकू से गोदकर हत्या, सीसीटीवी से सुरागों की तलाश जारी

ADVERTISEMENT

बहादुरगढ़ में सब्जी कारोबारी की चाकू से गोदकर हत्या, सीसीटीवी से सुरागों की तलाश जारी
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Haryana Crime News: हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात बहादुरगढ़ के पटेल नगर में देर रात हुई। हत्या की सूचना मिलते ही डीएसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। जानकारी के मुताबिक मरने वाले की पहचान सोनीपत जिले के नाहरी गांव निवासी जगबीर सिंह के रूप में हुई है। 

हत्या के मामले में जेल काट कर आया था

जगबीर सिंह पटेल नगर में फल और सब्जी का कारोबार करते थे। पुलिस को ये भी जानकारी मिली है कि जगबीर भी किसी हत्या के मामले में जेल काट कर आया था और साल भर पहले उसने बहादुरगढ़ के पटेल नगर में फल सब्जियां बेचने का काम शुरू किया था। डीएसपी धर्मवीर सिंह ने क्राइम तक को बताया कि जगबीर की हत्या रात के समय किसी ने चाकुओं से गोदकर की है। 

पुलिस को खून से सना हुआ एक चाकू भी मिला

मृतक के शरीर पर चाकू से वार के कई निशान मौजूद है। इतना ही नहीं शव से कुछ दूरी पर ही पुलिस को खून से सना हुआ एक चाकू भी मिला है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜