5 मिनट पहले जेल मंत्री और पांच मिनट बाद जेल का कैदी बने अमित शाह, ये खुलासा चौंका देगा

ADVERTISEMENT

5 मिनट पहले जेल मंत्री और पांच मिनट बाद जेल का कैदी बने अमित शाह, ये खुलासा चौंका देगा
खुलासा चौंका देगा
social share
google news

Gujarat News: आमतौर पर केंद्रीय गृह मंत्री कभी अपने बुरे दौर के बारे में सार्वजनिक मंच पर इस तरह की बात नहीं करते। शनिवार को राज्य के पूर्व मंत्री के जन्म शताब्दी कार्यक्रम में उन्होंने अपने बुरे दौर के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए। अमित शाह कांग्रेस नेता निरुपम नानावटी के पिता की स्मृति मे रखे गए कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। केंद्रीय गृह मंत्री ने आज खुलकर अपने उसे दौर की बातें बताईं जब उन्हें जेल जाना पड़ा था। 

जब अमित शाह को जेल जाना पड़ा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जूनागढ़ जिले में राज्य के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता दिवंगत दिव्याकांत नानावटी के जन्म शताब्दी कार्यक्रम में शामिल हुए। स्टेज से संबोधन करते हुए उन्होंने अपने कठिन दौर के बारे में बताया। प्रोफेशनलिज्म किसे कहते हैं वह समझाते हुए उन्होंने दिव्याकांत नानावटी के बेटे निरुपम नानावटी का उदाहरण दिया। मंच से अमित शाह ने कहा कि:

"कांग्रेस पार्टी ने मुझे सीबीआई केस कर कर जेल में डाल दिया था मेरे लिए तो यह स्वाभाविक तौर पर सबसे कठिन समय था। 5 मिनट पहले में जेल का मंत्री था और 5 मिनट के बाद में जेल का कैदी था। इस तरह जमीन पर उतरने का सौभाग्य शायद ही किसी को मिला हो। किसी को जमीन पर लाने के लिए ईश्वर ने कभी ऐसा बड़ा सौभाग्य किसी को नहीं दिया होगा, जो मुझे दिया था।

गृह मंत्री अमित शाह यहीं नही रुके उन्होने आगे कहा कि:

ADVERTISEMENT

क्रिमिनल लॉ की जानकारी रखने वाले अच्छे वकीलों की चर्चा हुई जिसमें स्वाभाविक तौर पर निरुपम भाई का भी नाम आया पर हम दो-तीन लोग जो चर्चा कर रहे थे उनके मन में आया कि निरुपम भाई कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी रहे हैं, कांग्रेस के नेता रहे और उनका बैकग्राउंड भी कांग्रेस का है वह यह केस लड़ेंगे सही? सबका मत ना का ही था, मेरा मन भी यही कह रहा था कि वह नहीं लड़ेंगे। पर मैंने कहा कि पूछने मे क्या जाता है? हमे उनको पूछना चाहिए और फिर एक कॉमन मित्र ने उनके साथ बात की और हम सभी के आश्चर्य के बीच निरुपम भाई ने यह केस ले लिया और सिर्फ लिया ही नहीं उसे लड़ा और सुप्रीम कोर्ट तक जिताने मे मदद भी की।

आपको फंसाया गया 

अमित शाह ने किस्सा सुनाते हुए बताया कि वो निरुपम भाई के साथ दिल्ली मे किसी होटल मे खाना खा रहे थे। जहां उन्होने निरुपम भाई से पूछा कि केस क्यों लिया तो उन्होंने कहा कि अमित भाई कांग्रेस मे मेरे दोस्त भी हैं और मैं जानता हूं कि आपको फंसाया गया है इसलिए मैं यह केस लड़ रहा हूं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜