गोवा में तेज रफ्तार कार का कहर, रूसी पर्यटक की कार से टक्कर में तीन लोगों की मौत
Goa News: उत्तरी गोवा के एक गांव में एक रूसी पर्यटक ने अपनी कार से तीन अन्य पर्यटकों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
Goa Crime News: उत्तरी गोवा के एक गांव में एक रूसी पर्यटक ने अपनी कार से तीन अन्य पर्यटकों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना शुक्रवार की देर रात साढ़े तीन बजे अर्पोरा गांव में उस समय हुई, जब तीनों व्यक्ति अपनी गाड़ी में सवार होने वाले थे।
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
उन्होंने बताया, ''रूसी पर्यटक एंटोन बिचकोव (27) की तेज रफ्तार कार ने तीन पर्यटकों को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।'' अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान महेशा शर्मा (नासिक), दिलीप कुमार बांग और मनोज कुमार सोनी (दोनों हैदराबाद के थे) के रूप में हुई है।
रूसी पर्यटक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि रूसी व्यक्ति की कार निकटवर्ती एक नाले में गिर गई, जिसकी वजह से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि रूसी व्यक्ति का इलाज यहां पास के बम्बोलिम में स्थित गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद रूसी पर्यटक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT