दिल्ली हवाई अड्डे पर तीन करोड़ का सोना जब्त, मलाशय में छिपाया था सोना, तीन तस्कर गिरफ्तार
Delhi Crime News: दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन पर तीन करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने को अपने मलाशय में छिपाकर तस्करी करने का आरोप है।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन पर तीन करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने को अपने मलाशय में छिपाकर उसकी कथित तस्करी करने का आरोप है। सीमा शुल्क के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की मंगलवार सुबह दुबई से लौटने के बाद जांच की गई जो अलग-अलग उड़ानों से यहां आए थे। उसने कहा कि तीनों ने 3.28 करोड़ रुपये के मूल्य के सोने को पेस्ट के रूप में अपने मलाशयों में छुपा रखा था। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पहुंचने पर दो लोगों ने शरीर में से सोने को निकालकर हवाई अड्डे के आगमन वाले स्थान पर बने शौचालय के टैंक में छुपा दिया।
तीसरे यात्री ने विमान के शौचालय में सोने को छुपाया था जिसे सफाई दल में से एक कर्मचारी को एकत्र करना था। उसने कहा कि तीनों को गिरफ्तार कर 3.28 करोड़ रुपये के मूल्य के साढ़े छह किलो सोने को जब्त कर लिया गया है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT