दिल्ली के समयपुर बादली में 200 रुपये के लिए मर्डर, हत्या का आरोपी किशोर पकड़ा गया
Delhi Crime News: समयपुर बादली में पिछले महीने लूटपाट के दौरान एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में एक किशोर को हिरासत में लिया गया है।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: दिल्ली के समयपुर बादली में पिछले महीने लूटपाट के दौरान एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में एक किशोर को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने 27 सितंबर को कथित रूप से 200 रुपये के लिए एक व्यक्ति की हत्या करने और उसके मित्र को घायल करने के मामले में पहले दो किशोरों सहित पांच लोगों को पकड़ा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी घटना के समय शराब के नशे में थे और उन्होंने दो राहगीरों पर चाकू, डंडे और लोहे की छड़ से हमला कर दिया था।
एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या
पुलिस ने बताया कि एक पीड़ित सिद्धू की पेट में चाकू घोंपे जाने से मौत हो गई थी जबकि उसका मित्र मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोपी पीड़ितों से 200 रुपये लूटकर फरार हो गए थे। विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने कहा, ‘‘जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक और उसका घायल दोस्त पेयजल आपूर्ति का काम करते थे।’’ उन्होंने बताया कि घटना के समय दोनों बकाया वसूलने जा रहे थे।
पीड़ितों से 200 रुपये लूटकर फरार
पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने घटना के बाद से फरार किशोर आरोपी को बुधवार की रात पकड़ा। यादव ने कहा, ‘‘एक किशोर मामला दर्ज किए जाने के बाद से ही फरार चल रहा था। टीम ने आरोपी के ठिकाने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद उसे पकड़ा।’’ उन्होंने बताया, ‘‘किशोर ने घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है। यह भी संज्ञान में आया है कि घटना के दिन सिद्धू की हत्या करने से पहले किशोर और उसके साथियों ने दो और लोगों से लूटपाट की थी।’’
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT