नाम- बदनाम, पता- कब्रिस्तान, उम्र- जीने की, शौक- मरने का... दिल्ली के गैंगस्टर की प्रोफाइल का बायो
Delhi Maya Gang Shocking: दरअसल अपराधी समीर ने अपना नाम माया यूं ही नही रखा बल्कि बॉलीवुड की फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला में एक किरदार का नाम माया डोलस था।
ADVERTISEMENT
Delhi Maya Gang Shocking: नाम- बदनाम, पता- कब्रिस्तान, उम्र- जीने की, शौक- मरने का। ऐसा लगता है कि ये किसी फिल्म का डॉयलॉग है। लेकिन यकीन मानिए ये सौ फीसदी हकीकत है। एक अपराधी की हकीकत। ये एक गैंगस्टर की प्रोफाइल का इंस्टाग्राम बायो है। ये उस गैंगस्टर का बायो है जिसने दिल्ली में जरा सी बात पर अमेजन कंपनी के मेनेजर को गोली मार दी। इस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम मोहम्मद समीर उर्फ माया है।
नाम- बदनाम, पता- कब्रिस्तान
हत्या करने वाले समीर के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर गुनाहों की तस्वीरें हैं। मानों वो बड़ा गैंगस्टर बनना चाहता हो। दरअसल अपराधी समीर ने अपना नाम माया यूं ही नही रखा बल्कि बॉलीवुड की फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला में एक किरदार का नाम माया डोलस था। दरअसल माया 90 के दशक में मुंबई का एक खतरनाक गैंगस्टर था। कहते हैं कि माया अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी में काम करता था। कातिल समीर ने भी ये फिल्म देखकर अपना नाम माया रख लिया। इतना ही नहीं समीर ने अपने गैंग का नाम माया गैंग रखा है।
ADVERTISEMENT
उम्र- जीने की, शौक- मरने का
हैरानी की बात ये है कि 18 साल की उम्र में ये खतरनाक अपराधी बन गया। समीर पर हत्या, कत्ल की कोशिश लूट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। समीर के सिर पर 10 से ज्यादा केस हैं और समीर के माया गैंग में 15 नई उम्रे के अपराधी जुड़े हुए हैं। जानकारी के मुताबिक केस के सभी आरोपी आसपास रहते हैं। इनकी पुरानी दोस्ती है। सवाल ये उठता है कि आखिर माया के पास ये हथियार कहां से आया? इससे पहले मालू कत्ल के केस में बंद हो चुका है। पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों की पुरानी रंजिश नहीं थी, महज बाइक पहले ले जाने की जिद की वजह से एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। जांच में पता चला है कि माया के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज थे। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ समीर उर्फ माया की कई फोटो देखी जा सकती है। समीर उर्फ माया बड़ा डॉन बनने के लिए इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ वीडियो डालता है। किंग माया 302 के नाम से उसका Instagram Profile है। उस पर टैग लाइन लिखी है। ‘नाम बदनाम एड्रेस कब्रिस्तान उम्र जीना की शौक मरने का’
ADVERTISEMENT
इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ वीडियो
पुलिस के मुताबिक 29 अगस्त की रात बिलाल ने अपने चार दोस्तों मोहम्मद समीर उर्फ माया(18 साल), सोहेल उर्फ बावर्ची (23 साल), मोहम्मद जुनैद उर्फ मामा बिरयानी (23 साल) और अदनान उर्फ डान(19 साल) के साथ माया के घर पर पार्टी की थी। पार्टी के बाद रात करीब 10:30 बजे पांचो ने रात में स्कूटी और बाइक चलाने के बारे में तय किया और घर से निकल पड़े। माया ने अपनी पिस्तौल रख ली। यह सभी भजनपुरा की पतली गलियों में घूमने लगे। ये सभी रात करीब 11:30 बजे के आसपास के गली नंबर 8 में पहुंचते हैं, जो की बेहद पतली गली है, जहां पर दो मोटरसाइकिल आसानी से एक दूसरे को क्रॉस नहीं कर सकती। उसी वक्त हरप्रीत गिल और गोविंद सिंह दूसरी तरफ से बाइक पर आ रहे थे। पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्ष पहले निकलने की जिद पर अड़ पड़े। इसी बात पर झगड़ा शुरू हो गया और तभी जुनैद बाइक से उतरा और उसने गोविंद को थप्पड़ मार दिया। उन्होंने इसका विरोध किया। गुस्से में आकर मोहम्मद समीर उर्फ माया ने बेहद नजदीक से दोनों के सिर में गोली मार दी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT