CBI News: सीबीआई की स्पेशल टास्क फोर्स करेगी शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच

ADVERTISEMENT

CBI News: सीबीआई की स्पेशल टास्क फोर्स करेगी शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच
जांच में जुटी CBI
social share
google news

West Bengal News: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में कथित शिक्षक भर्ती घोटाला की जारी जांच में तेजी लाने के लिए एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का गठन किया है। जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। टीम जल्द ही शहर में पहुंचेगी और कथित घोटाले की जांच शुरू करेगी।

एसटीएफ में एक पुलिस अधीक्षक और तीन पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सहित सात वरिष्ठ अधिकारी शामिल किये जाएंगे। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में घटनाक्रमों के मद्देनजर हमें इससे निपटने के लिए और अधिकारियों की जरूरत है। हमने हाल में दिल्ली मुख्यालय को पत्र लिखा है और ये अधिकारी जांच में शामिल होंगे।’’

पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में धन के हेरफेर की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पिछले साल गिरफ्तार किये गये राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी अभी न्यायिक हिरासत में हैं। घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर शिक्षा विभाग के कई अधिकारी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के दो सदस्य (दंपती) भी हिरासत में हैं। 

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜