यूको बैंक में 820 करोड़ रुपये के आईएमपीएस लेनदेन का मामला, सीबीआई ने केस दर्ज किया, 13 जगहों पर छापेमारी
Delhi CBI News: यूको बैंक में इस साल नवंबर में 820 करोड़ रुपये के संदिग्ध आईएमपीएस लेनदेन के संबंध में सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की है और कई शहरों में 13 स्थानों की तलाशी ली है।
ADVERTISEMENT
Delhi CBI News: यूको बैंक में इस साल नवंबर में 820 करोड़ रुपये के संदिग्ध आईएमपीएस लेनदेन के संबंध में सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की है और कई शहरों में 13 स्थानों की तलाशी ली है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान सोमवार देर रात तक जारी रहा, जिसमें कोलकाता और मंगलूर भी शामिल हैं।
नवंबर में 820 करोड़ रुपये लेनदेन
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि यह कार्रवाई यूको बैंक की शिकायत पर बैंक में काम करने वाले दो सहायक इंजीनियरों और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी के बाद की गई। उन्होंने कहा कि शिकायत में लगभग 820 करोड़ रुपये के संदिग्ध तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) लेनदेन का आरोप लगाया गया है।
ताबड़तोड़ छापेमारी जारी
प्रवक्ता ने कहा कि तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर सिस्टम, ईमेल संग्रह और डेबिट-क्रेडिट कार्ड सहित इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य बरामद किए गए। उन्होंने कहा, 'यह आरोप लगाया गया है कि 10 नवंबर 2023 और 13 नवंबर 2023 के बीच, सात निजी बैंकों के 14,000 खाताधारकों से आईएमपीएस के जरिए होने वाले लेनदेन को आईएमपीएस चैनल के माध्यम से यूको बैंक के 41,000 खाताधारकों को भेजा गया।'
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT