शराब की बोतलों मे 38 करोड़ की कोकीन की तस्करी, दिल्ली एअरपोर्ट से केन्याई महिला गिरफ्तार
Delhi Drug Story: महिला ने व्हिस्की की तीन बोतलों में कोकीन छिपाया गया. कोकीन को घोलकर शराब की बोतलों में रखा गया था.
ADVERTISEMENT
Delhi Drug Story: आईजीआई दिल्ली एयरपोर्ट पर शराब की बोतलों में बंद कोकीन की तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया हैं. सोना-चांदी, ड्रग्स, नशीली दवाओं, बैन चीजों, की तस्करी के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. ऐसे ही तस्करी करने वाली केन्याई महिला को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्त में लिया गया. महिला ने व्हिस्की की तीन बोतलों में कोकीन छिपाया गया. कोकीन को घोलकर शराब की बोतलों में रखा गया था. जब्त की गई कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 38 करोड़ रुपये आंकी गई हैं.
अदीस अबाबा से होकर केन्या से दिल्ली आई
महिला अदीस अबाबा से होकर केन्या से दिल्ली आई थी. सोमवार को आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उसके सामान की तलाशी ली गई थी. कस्टम विभाग के एक अधिकारी को उसके बैग में तीन बोतल शराब मिलने के बाद शक हुआ. जिसके बाद में जब बोतलों की जांच हुई तो उनमें 2.5 किलो कोकीन पाया गया. हालांकि महिला के बैग से ड्रग्स बरामद होने के बाद उसे गिरफ्त में लिया गया.
38 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त
अधिकारियों ने बताया कि कोकीन से भरा बैग नैरोबी में महिला यात्री को दिया गया और दिल्ली पहुंचने पर उसे किसी को सौंपना था. उन्होंने कहा कि यात्री की गिरफ्तारी के बाद 38 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की गई. मंगलवार को आरोपी को स्थानीय अदालत में लाया गया और न्यायिक हिरासत में रखा गया है. हालांकि 15 जून को भी एक और केन्याई महिला को 13 करोड़ रुपए के कोकीन की तस्करी के आरोप में एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. ठिक इसी तरह शराब की दो बोतलों में कोकीन कि तस्करी हुई थी.
ADVERTISEMENT
2.42 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी के दो और मामले सामने आए
इस बीच, 2.42 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी के दो और मामले सामने आए. ये हवाई अड्डे पर काम करने वाले निजी क्षेत्र के कर्मचारी थे. सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार को बताया कि ''जोड़ी की तलाशी के दौरान उनके पास से करीब 2.42 करोड़ रुपये मूल्य का 4.63 किलोग्राम सोना जब्त किया गया.'' और तलाशी के बाद आरोपीयों को गिरफ्त में लिया गया.
Note : ये खबर क्राइम तक में INTERNSHIP कर रही आरजु शर्मा ने लिखी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT