जंगल में मिली युवती की पांच टुकड़ों में कटी लाश, खोपड़ी व शरीर के पांच टुकड़े मिलने से सनसनी

ADVERTISEMENT

जंगल में मिली युवती की पांच टुकड़ों में कटी लाश, खोपड़ी व शरीर के पांच टुकड़े मिलने से सनसनी
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Jharkhand Murder Case: झारखंड के साहेबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र से फिर से रुबिका हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है। यहां चटकी गांव के जंगल से मानव खोपड़ी और मानव शरीर के पांच टुकड़े मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये शव लापता आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका का हो सकता है। क्योंकि घटनास्थल से सेविका के कपड़े मिले हैं। 

इस मामले में भी कुछ दिन पूर्व भी चर्चित रुबिका हत्याकांड की तरह पति पर हत्या का आरोप लापता युवती के परिजनों के द्वारा लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस को सूचना मिली की चटकी जंगल में  कई टुकड़ों में मानव शरीर और एक  खोपड़ी पड़ी है। वहीं, खून से सना नाइटी, चप्पल बाल और बाइक की चाबी मिली है। ये कपड़े लापता आंगनबाड़ी सेविका के हैं इसकी पुष्टि हो रही है। लेकिन शव आंगनबाड़ी सेविका का ही है, ये अभी पुष्टि नहीं हो पाई  है।

गौरतलब है कि कि 27 अप्रैल से बोरियो प्रखंड के बांझी चटकी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मालोती सोरेन लापता थी। उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही थी। इसी बीच चटकी पहाड़ पर मंगलवार की शाम एक महिला का शव मिला। खून से सने कपड़े 31 साल की लापता सेविका के बताए जा रहे हैं। तीन दिन पहले आंगनबाड़ी सेविका की मां संजलि टुडू ने बेटी की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने महिला के पति और परिजनों से पूछताछ की थी। हालांकि, उसका कोई पता नहीं चला। 

ADVERTISEMENT

मालोती मूलत: बोरियो संताली गांव की रहने वाली थी। उसकी शादी 2007 में बांझी चटकी गांव के प्रधान के पुत्र तलु किस्कू से हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें रोबेन किस्कू, सलखु किस्कू व पूजा किस्कू शामिल हैं। मालोती की बहन रानी सोरेन ने बताया कि उसकी बहन ससुराल चटकी गांव जाना नहीं चाहती थी। उसके जीजाजी तालु किस्कू उसे जबरन घर लेकर चला गया।

19 अप्रैल को गम्हरिया की दूसरी लड़की से शादी कर ली और उसे अपने घर ले आया। रानी सोरेन ने बताया कि उसकी बहन से 27 अप्रैल की रात दो बजे बात हुई थी। इसके बाद से बातचीत बंद हो गई। इसके बाद वह अपनी बहन के घर चटकी गई थी लेकिन उसे धमका कर भगा दिया गया। शक होने पर अपनी मां के साथ थाने पहुंची और मामले की जानकारी दी। परिजनों का आरोप है कि महिला के पति ने ही हत्या कर शव को जंगल में टुकड़ों में करके फेंक दिया है पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

ADVERTISEMENT

रुबिका हत्याकांड से मिलता-जुलता मामला- यहां बता दें कि बोरियो थाना क्षेत्र के बोरियों बाजार में 16 दिसंबर को रूबी का नामक युवती की हत्या उसके पति एवं परिजनों ने कर दी थी और शव के 18 टुकड़े करके उसे ठिकाने लगाने का प्रयास किया था। इस मामले का खुलासा होने के बाद यह काफी चर्चित हुआ था इस मामले में पति समेत 12 लोग अभी जेल में है। 

ADVERTISEMENT

यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था आंगनवाड़ी सेविका का मामला फिर एक बार सामने आया है जिसमें सब के टुकड़े किए गए हैं फिर अलग मिले हैं और शव के चार पांच टुकड़े मिले हैं, पुलिस का अनुमान है कि और भी टुकड़े होंगे जिसे जंगली जानवरों ने खा लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜