बेटे की छठी मनाने के लिए दोस्त का क़त्ल, डेढ़ लाख रुपए के लिए दोस्त ने रची खौफनाक साजिश, 32 बंगला का राज़ खुला तो पैरों तले ज़मीन खिसक गई

ADVERTISEMENT

बेटे की छठी मनाने के लिए दोस्त का क़त्ल, डेढ़ लाख रुपए के लिए दोस्त ने रची खौफनाक साजिश, 32 बंगला क...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

दुर्ग से रघुनंनदन पांडा की रिपोर्ट

Chhattisgarh Murder: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर में एक लाश मिली। ये लाश भिलाई 32 बंगला के सामने हावड़ा मुंबई रेलवे लाईन के पास झाड़ियों में पड़ी थी। पुलिस ने लाश की शिनाख्त शुरु की तो मृतक के जेब से इंदिरा मार्केट दुर्ग के साइकिल स्टैंड की पर्चियां मिलीं। जिसके आधार पर शव की पहचान डिपरा पारा दुर्ग निवासी शेख शाहरुख़ (25) के रूप में की। लाश की पहचान हो चुकी थी। पुलिस के सामने दो चुनौतियां थीं। पहली चुनौती ये पता लगाना शाहरुख का कत्ल किसने किया। दूसरा सवाल ये कि कत्ल की वजह क्या है। पुलिस को ये तो समझ आ गया था कि शाहरुख का कातिल दुर्ग के आस पास का ही रहने वाला है। पुलिस को जांच में ये भी पता चला कि मृतक शाहरुख इंदिरा मार्केट के साईकिल स्टैंड में काम करता था। 

लाश वाले 32 बंगला का राज़

पुलिस टीम ने शाहरुख के दोस्तों से पूछताछ की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। पुलिस की एक टीम ने इंदिरा मार्किट के पास के CCTV खंगाले तो शाहरुख के साथ एक संदिग्ध नजर आया। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला शाहरुख के साथ दिखने वाले शख्स का नाम आकाश नंदनवार है। आकाश नंदनवार रायपुर के हथकरघा विभाग में काम करता है। पुलिस ने शक की बिनह पर आकाश को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आकाश तोते की तरह सच उगलना शुरु कर दिया। आकाश ने पुलिस को बताया कि उसी ने शाहरुख की हत्या की है।  

ADVERTISEMENT

CCTV में शाहरुख के साथ एक संदिग्ध दिखा

दरअसल आरोपी आकाश नंदनवार ने मृतक शेख शाहरुख़ को डेढ़ लाख रुपये उधार दिए थे। वो करीब चार महीनों से अपने रुपये वापस मांग रहा था लेकिन मृतक शेख शाहरुख़ उसे रुपये वापस नहीं लौटा रहा था। कुछ दिनों से उसने आरोपी आकाश का  मोबाइल फोन भी उठाना बंद कर दिया था। जिससे नाराज होकर आरोपित आकाश ने उसकी हत्या की योजना बनाकर हत्या कर दी। आकाश नंदनवार रायपुर के हथकरघा विभाग में काम करता है। वो शाम को काम से छूटा तो अपना मोबाइल रायपुर में ही बंद कर दिया। ताकि घटना स्थल के आसपास उसके मोबाइल का टावर लोकेशन न मिल पाए। वो ट्रेन से दुर्ग पहुंचा और वहां से अपनी बाइक लेकर शेख शाहरुख को खोजने के लिए इंदिरा मार्केट बस स्टैंड पहुंचा। 

डेढ़ लाख उधारी का खूनी कनेक्शन

वहां पर शेख शाहरुख नहीं मिला तो उसने मार्केट में एक व्यक्ति का मोबाइल लेकर शेख शाहरुख को फोन किया और उसे पोलसाय पारा आइडीबीआइ बैंक के पास बुलाया। पुलिस के मुताबिक आकाश ने शेख शाहरुख़ को अपनी बाइक पर बैठाकर बटालियन के सामने की दारू भट्ठी ले गया। वहां पर दोनों ने एक साथ शराब पी। रात के करीब 10 बजे से ज्यादा का समय हो जाने के बाद बाथरूम जाने के बहाने से आरोपित आकाश  उसे रेलवे लाईन के पास झाड़ियों में ले गया। वहां पर उसने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और पास ही पड़े सीमेंट के पत्थर से उसकी सिर कुचलकर हत्या कर दी।  

ADVERTISEMENT

कत्ल के बाद फोन ऑन किया

इसके बाद उसने मृतक के मोबाइल को लिया और सिम निकालकर वहां से अपनी बाइक लेकर घर चला गया। अगले दिन सुबह वो ड्यूटी पर चला गया और रायपुर पहुंचने के बाद फिर से अपना फोन चालू किया। ताकि उसके फोन बंद होने और चालू होने का लोकेशन रायपुर में ही दिखे। आरोपी आकाश नंदनवार ने पुलिस को बताया कि साल भर पहले उसकी शादी हुई थी और पांच फरवरी को उसकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया। उसके पास अपने बच्चे की छट्ठी मनाने तक के लिए पैसे नहीं थे। इसके अलावा उसने दो फाइनेंस कंपनियों से क्रमश: 70 और 75 हजार रुपये का लोन लिया हुआ था और लोन देने वाली कंपनियां पैसे के लिए उस पर दबाव बना रही थी।

ADVERTISEMENT

पैसों की जरुरत ने क्या करवा दिया

पुलिस के मुताबिक मृतक शेख शाहरुख का पुराना आपराधिक रिकार्ड है। करीब छह साल पहले वो दुष्कर्म के मामले में जेल गया था और जनवरी में उसे आर्म्स एक्ट में जेल भेजा गया था। मृतक शेख शाहरुख़ के बुरे समय में आरोपित आकाश नंदनवार ने उसकी मदद की थी और रुपये दिए थे आरोपित आकाश ने बताया कि उसे रुपयों की इतनी ज्यादा जरूरत थी कि उसने अपने मोबाइल पर चोरी करने के तरीके और आनलाइन सट्टा खेलने तक की जानकारी सर्च की थी। ताकि वो ये सब कर के रुपयों की व्यवस्था कर सके। पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜