बालासोर ट्रेन हादसे में तीन रेलकर्मी गिरफ्तार, गैरइरादतन हत्या का आरोप
Odisha CBI Arrest: गिरफ्तार अरुण महंता भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर, आमिर खान जूनियर सेक्शन इंजीनियर और पप्पू कुमार तकनीशियन है।
ADVERTISEMENT
Odisha CBI Arrest: बालासोर ट्रेन कांड में सीबीआई ने तीन रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। तीनों को आईपीसी की धारा 304 और 201 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अरुण महंता भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर, आमिर खान जूनियर सेक्शन इंजीनियर और पप्पू कुमार तकनीशियन है। इस केस में सीबीआई की तरफ से धारा 201 को भी जोड़ा गया है जिसके तहत अपराध के सबूतों को गायब करना, या मातहतों को गलत जानकारी देना। आईपीसी 304 यानि गैर इरादतन हत्या का केस है। सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए तीनों भारतीय रेलवे कर्मचारियों को इस बात की जानकारी थी कि उनकी हरकतें दुर्घटना का कारण बन सकती हैं।
रेल आयोग ने रेलवे बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंपी
आपको बता दें कि ओडिशा में हुए बालासोर रेल हादसे की जांच कर रहे रेलवे सुरक्षा आयोग (सीआरएस) ने रेलवे बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में क्या कुछ कहा गया है, फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है। रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने रिपोर्ट के निष्कर्षों पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। उल्लेखनीय है कि दो जून को राज्य के बालासोर जिले में तीन रेलगाड़ियां टकरा गई थीं, जिसमें 280 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए। बाहानगा बाजार स्टेशन के समीप कोरोमंडल एक्सप्रेस पूरी रफ्तार से सीधी लाइन के बजाय लूप लाइन पर चली गयी थी और वह वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गयी थी।
कई शीर्ष अधिकारियों का तबादला
सीआरएस की जांच के अलावा, सीबीआई भी इस हादसे की जांच कर रही है। हादसे के बाद से रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे के कई शीर्ष अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिनके क्षेत्राधिकार में यह हादसा हुआ था। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना के कारण के तौर सिग्नल प्रणाली में लापरवाहीवश या इरादतरन हस्तक्षेप का संकेत मिला था। गौरतलब है कि दो जून को बालासोर जिले के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी और दो एक्सप्रेस ट्रेने दुर्घटना की शिकार हो गई थीं जिनमें पश्चिम बंगाल के शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक खड़ी हुई मालगाड़ी शामिल थी।
ADVERTISEMENT