4 हाथ, 4 पैर और 2 दिल, दो रीढ़ की हड्डी और एक सिर वाली बच्ची ने लिया जन्म, देखने के लिए उमड़ी भीड़
छपरा शहर में एक निजी नर्सिंग होम में सोमवार 12 जून को एक अजीबोगरीब बच्ची का जन्म हुआ. अनोखी बॉडी टाइप वाली नवजात बच्ची के चार हाथ, पैर और चार कान थे.
ADVERTISEMENT
Bihar Viral News: छपरा शहर में एक निजी नर्सिंग होम में सोमवार 12 जून को एक अजीबोगरीब बच्ची का जन्म हुआ. अनोखी बॉडी टाइप वाली नवजात बच्ची के चार हाथ, पैर और चार कान थे. ऐसे अजीबोगरीब बच्चे को देखकर अस्पताल कर्मी भी हैरान रह गए। हालांकि, जन्म के 20 मिनट बाद ही बच्ची की मौत हो गई.
नर्सिंग होम के निदेशक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मेडिकल टर्म में ऐसे बच्चों को आपस में जुड़े जुड़वाँ कहते हैं. जहां बच्चे जन्म से ही एक-दूसरे से जुड़े होते हैं, वहीं भारत समेत दुनिया में ऐसे कई उदाहरण हैं, जिनमें इस तरह से जुड़े बच्चों को ऑपरेशन के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अलग कर दिया है. लेकिन इस बच्ची के 4-4 हाथ-पैर, दो दिल, दो रीढ़ की हड्डी और साथ ही सिर्फ एक सिर था. ऐसा बहुत कम लोगों में देखा जाता है. ऐसा तब होता है जब महिला के गर्भाशय में एक ही अंडे से दो बच्चे बनते हैं. इस प्रक्रिया में यदि समय रहते दोनों अलग हो जाते हैं तो जुड़वाँ बच्चे पैदा हो जाते हैं, लेकिन किसी कारण से दोनों अलग नहीं हो पाते हैं, तो ऐसी स्थिति में जुड़वा बच्चे पैदा नहीं होते हैं. यहां तक कि उनके जन्म के वक्त भी गर्भवती महिला को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हालांकि ऑपरेशन के जरिए बच्ची की डिलीवरी हुई, लेकिन 20 मिनट से भी कम समय में उसकी मौत हो गई.
इस बच्ची के जन्म के बाद यह बच्ची लोगों के बीच कौतूहल का विषय बन गई. वंडर गर्ल को जन्म देने वाली मां का नाम प्रिया देवी है, जो रिविलगंज की रहने वाली हैं. महिला का यह पहला बच्चा था और बच्चों के पूरा होने के बाद वह जन्म को लेकर चिंतित था. जांच के बाद बच्ची की डिलीवरी सिजेरियन सेक्शन से हुई. नहीं तो गर्भवती महिला की जान को भी खतरा था. फिलहाल गर्भवती महिला स्वस्थ्य है, चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है.
ADVERTISEMENT
अस्पताल में मौजूद कर्मियों व मरीजों को जैसे ही यह खबर मिली लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. अस्पताल में बच्ची को देखने के लिए भीड़ लग गई.
ADVERTISEMENT