Bihar: कार पार्क करने को लेकर हुए झगड़े में चार लोगों की हत्या, पुलिस कर रही गहनता से मामले की जांच
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में पार्किंग के लेकर हुए विवाद में चार मौतें हो गई। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। इस घटना में जख्मी हुए 6 लोगों में से 4 लोगों की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT

अभिनेश सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में पार्किंग के लेकर हुए विवाद में चार मौतें हो गई। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। इस घटना में जख्मी हुए 6 लोगों में से 4 लोगों की मौत हो गई।
ये वाक्या नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास हुआ। यहां एक होटल के आगे युवक ने कार को पार्क कर दिया। कार में चार लोग सवार थे। इस पर दुकानदार ने विरोध किया। दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। इसी दौरान कार सवार एक युवक बाहर निकला और पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया।
ADVERTISEMENT
इस दौरान गोली आसपास खड़े लोगों में से एक को लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने कार सवार चार लोगों पर हमला कर दिया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जब कि दो जख्मी हैं। वारदात की सूचना मिलते ही नबीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार सवार सभी लोग पलामू के हैदरनगर के रहने वाले हैं। घटना में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों साइडों से कितने-कितने लोग इन घटनाओं में शामिल थे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT