Asaram Bapu Rape Case: आसाराम बापू को मिली उम्रकैद की सजा, महिला शिष्या से रेप का मामला

ADVERTISEMENT

Asaram Bapu Rape Case: आसाराम बापू को मिली उम्रकैद की सजा, महिला शिष्या से रेप का मामला
social share
google news

Asaram Bapu Rape Case: आसाराम बापू (Asaram bapu) 2013 के रेप (Rape) मामले में दोषी पाया गया है. इस मामले में कोर्ट ने आसाराम बापू को उम्रकैद (life imprisonment) की सजा सुनाई है. गांधीनगर एडिशन डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट ने सजा सुनाई. 10 साल पुराने मामले में लंबे समय से कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. बता दें कि आसाराम बापू फिलहाल जोधपुर जेल में बंद है, जहां वह एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है. कोर्ट ने IPC की धारा 376 , 377, 342, 354, 357 और 506 के तहत दोषी पाया है

क्या था मामला ?

Asaram Bapu Convicted: 2001 में सूरत की दो लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामले में 2013 में केस दर्ज किया गया था. कोर्ट ने इस मामले में कुल 68 लोगों के बयान दर्ज किए. इस मामले में कुल सात लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी. कोर्ट ने छह आरोपियों को निर्दोष माना और आसाराम को दोषी करार दिया.

Court sentenced Asaram Bapu to life imprisonment: गांधीनगर एडिशन डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट में सुनवाई के दौरान आसाराम को वर्चुअली पेश किया गया. इस मामले में आसाराम पर सूरत की दो लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद आरोपों को सही पाया और आसाराम को दोषी करार दिया, जबकि छोटी बहन में आसाराम के बेटे नारायण साई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था.

ADVERTISEMENT

इसमें आसाराम के अलावा उसकी पत्नी लक्ष्मी, बेटी भारती और चार महिला अनुयायी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. आसाराम फिलहाल जोधपुर जेल में बेद हैं. 2018 में जोधपुर की कोर्ट ने उन्हें 16 साल की लड़की से दुष्कर्म के मामले में दोषी पाया था. इसके बाद आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜