ये गिरफ्तारी 2003 में दर्ज हुए मामले में हुई है. जिसमें साल 2018 में 2 साल की सजा का फैसला हुआ था. पर तुरंत जमानत मिल गई थी.
CrimeTak | Instagram
दलेर मेहंदी पर आरोप है कि साल 1998 से 1999 में 10 लोगों को अवैध तरीके से अमेरिका ले गए थे.
CrimeTak | Instagram
इन लोगों को दलेर मेहंदी ने इनके करीबी साथियों ने अपनी सिंगिंग टीम का हिस्सा बताया था. बाद में पता चला कि इन लोगों को विदेश ले जाने के एवज में इनसे पैसे मांगे गए थे.
CrimeTak | Instagram
इस केस में पहले दलेर के भाई शमशेर सिंह पर 19 सितंबर 2003 को मानव तस्करी यानी ह्यूमन ट्रैफिकिंग का केस दर्ज हुआ था.
CrimeTak | Instagram
इसी केस में जांच के बाद पुलिस ने दलेर मेहंदी का नाम भी जोड़ लिया था. फिर 2018 में 2 साल की सजा सुनाई गई थी.
CrimeTak | Instagram
2018 में पटियाला की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें 2 साल कैद और 2 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई थी.
CrimeTak | Instagram
इस केस में जमानत के बाद दलेर की तरफ से सेशन कोर्ट में चुनौती दी गई थी. अब कोर्ट ने याचिका खारिज कर गिरफ्तारी के आदेश दिए.
CrimeTak | Instagram