लवर ने गर्लफ्रेंड को रूम से किचन तक घसीटा और 6 जगह चाकू से चीरा

09 May 2024 (अपडेटेड: May 9 2024 2:44 PM)

follow google news

एक तरफ स्वेन लिंडेमैन और दूसरी तरफ है उनकी हीरोइन मोनिक लेज्साक, दोनों के बीच सबकुछ अच्छा चल रहा था लेकिन फिर एक दिन स्वेन लिंडेमैन के सिर पर हैवानियत का भूत सवार हुआ और अपनी गर्लफ्रेंड को 6 चाकू से गोद दिया, देखें वीडियो

जोड़ी में दोनों क्या खूबसुरत लग रहे हैं. दोनों को ही फिटनेस का शौक है. दोनों ने क्या कमाल की बॉडी बना रखी है. देखकर लग रहा है कि ये दोनों एक-दूसरे के लिए बने है और लाइफ में आगे बढ़ने के लिए एक-दूसरे की काफी हेल्प करते है. लेकिन असलीयित में ये कहानी बिल्कूल उल्टी है. मतलब अगर इन दोनों को एक जगह पर छोड़ दिया जाए तो दोनों को एक-दूसरे को मारने के लिए इस हद तक चले जाएंगे कि किसी एक का मरना तय है.

एक तरफ स्वेन लिंडेमैन और दूसरी तरफ है उनकी हीरोइन मोनिक लेज्साक. दोनों के बीच सबकुछ अच्छा चल रहा था लेकिन फिर एक दिन स्वेन लिंडेमैन के सिर पर हैवानियत का भूत सवार हुआ और अपनी गर्लफ्रेंड को 6 चाकू से गोद दिया. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि जिस इंसान से स्वेन सबसे ज्यादा प्यार करता था. जिसके साथ मरने-मिटने की कसमें खाई थी. उसी को ही दर्दनाक मौत दे दी.

    follow google newsfollow whatsapp