भारतीय छात्रा को कुचलने वाले ऑफिसर के खिलाफ नहीं मिले सबूत, मौत का उड़ाया था मजाक | World News| JAAHNAVI KANDULA DEATH : अमेरिका में JAAHNAVI की हत्या में नहीं मिल रहे सबूत, आरोपी पुलिस अधिकारी पर नहीं चलेगा केस. सिएटल में रोड क्रॉस करते समय JAAHNAVI को अमेरिकी पुलिस अधिकारी ने टक्कर मार दी थी. लेकिन पुलिस अधिकारी के खिलाफ कोई भी पुख्ता सबूत नहीं होने की वजह से कोर्ट ने केस खारिज कर दिया है. कोर्ट ने बॉडी फुटेज कैमरा के वायरल वीडियो को सबूत मानने से भी इंकार कर दिया है. देखिए ये पूरी वीडियो.