पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गैंगस्टर सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ की मौत के दावे को अमेरिका की पुलिस ने झूठा बताया है। कैलिफोर्निया की पुलिस के मुताबिक कल वहां के फ्रेसनो इलाके में गोलीबारी की घटना जरूर हुई थी। इसमें दो लोग घायल भी हुए थे, जिनमें से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
"गैंग्स्टर Goldy Brar जिंदा है", अमेरिका में मारा गया शख्स कोई और था, देखिए ये वीडियो
ADVERTISEMENT
03 May 2024 (अपडेटेड: May 3 2024 2:17 PM)
"गैंग्स्टर Goldy Brar जिंदा है", 2 दिन से ये बात वायरल हो रही थी कि गैंग्स्टर गोल्डी गोलीबारी में मारा गया लेकिन, अमेरिका में मारा गया शख्स कोई और था गोल्डी नहीं, देखिए दीपिका शर्मा की ये वीडियो
हालांकि, ये शख्स गोल्डी बराड़ नहीं था। मरने वाले शख्स की पहचान 37 साल के जेवियर गलाडनी के तौर पर हुई है, जबकि कल दिन भर चली खबरों में दावा किया जा रहा था कि अमेरिका में गोलियां मारकर गोल्डी बराड़ की हत्या कर दी गई है। देखिए Deepika Sharma की ये वीडियो
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT