YEAR END 2021 - BOLLYWOOD सितारों से लेकर राजनेता तक रहे परेशान ! लेकिन नगालैंड की घटना ने शर्मसार किया

बॉलीवुड सितारों से लेकर राजनेता तक रहे परेशान, लेकिन नगालैंड की घटना ने शर्मसार किया, Do read क्राइम स्टोरी crime news in Hindi (क्राइम न्यूज़) and latest crime stories, and viral videos on Crime Tak.

CrimeTak

03 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)

follow google news

India Year Ender 2021 Crime News : साल 2021 में क्राइम की वे खबरें जिन्होंने काफी चौंकाया। लोगों को हैरान किया। चाहें वो बॉलिवुड किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी का रहा हो या फिर मामला राज कुंद्रा की गिरफ्तारी का हो। ऐसी कई घटनाएं रहीं जो कई दिनों तक मीडिया में सुर्खियां बनीं रहीं।

अश्लील फिल्मों में राज कुंद्रा गिरफ्तार

बॉलिवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के व्यवसायी और पति राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें कुछ ऐप के जरिए प्रकाशित करने के मामले में गिरफ्तार किया था। कुंद्रा को मुंबई की एक स्थानीय अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के दो महीने बाद आर्थर रोड जेल से रिहा कर दिया गया था। इस मामले में कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हुई। अभी मामला विचाराधीन है।

मुंद्रा बंदरगाह पर करोड़ों की ड्रग्स पकड़ी गई

इस साल गुजरात में बंदरगाह से 15 हजार करोड़ की ड्रग्स पकड़ी गई। इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स शायद ही कभी पकड़ी गई हो। डीआरआई ने मुंद्रा बंदरगाह पर 15,000 करोड़ रुपये की लगभग 3,000 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। इसे भारत में सबसे बड़ी हेरोइन ढोना और दुनिया में सबसे बड़ी हेरोइन जब्त करने के तौर पर माना जाता है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 15,000 करोड़ रुपये की 2,988.21 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। गुजरात के कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह पर 21 सितंबर को दो कंटेनरों से बरामदगी के सिलसिले में पांच विदेशी नागरिकों सहित आठ लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया गया।

ड्ग्स की बरामदगी के बाद अब बात उन CRIMINALS की जिन्होंने राजधानी दिल्ली की कोर्ट में हड़कंप मचा दिया। बात करते है दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में घटी 4 सितंबर की घटना की।

... जब रोहिणी कोर्ट गोलियों से थर्रा उठी थी

रोहिणी कोर्ट में वकील बनकर गैंगस्टर घुस गए और फिर दूसरे गैंग के बदमाशों पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। इस मुठभेड़ में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी और उसे मारने आए दो हमलावर ढेर हो गए। राहत की बात ये थी कि जो काम पुलिस को करना चाहिए था कि वो काम बदमाशों ने एक दूसरे को खुद मारकर कर दिया।

महंत नरेंद्र गिरी सूसाइट केस

बात उस बाबा की, जिसकी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए। घटना 20 सितंबर की है। महंत नरेंद्र गिरी मठ के गेस्ट हाउस के कमरे में फंदे पर लटके मिले। इस सिलसिले में बाद में हरिद्वार से आनंद गिरि को गिरफ्तार किए गए। इस घटना ने भी सुर्खियां बटोरी।

आर्यन ड्रग्स केस

बाबा के बाद बात बादशाह की। यानी शाहरुख खान की। ये साल BOLLYWOOD के बेताज बादशाह शाहरुख खान के लिए परेशानी भरा रहा। उनके बेटे आर्यन खान फंस गए। आर्यन खान को मुंबई की एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। महाराष्ट्र नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एक टीम ने अक्टूबर में गोवा जाने वाले क्रूज लाइनर पर आयोजित एक पार्टी में छापेमारी के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, जांच एजेंसियां ​​बॉम्बे हाईकोर्ट के समक्ष उसके अपराध को साबित करने में विफल रहीं और उसे 30 अक्टूबर को जमानत पर रिहा कर दिया गया। आर्यन खान पर चरस खाने का मामला दर्ज किया गया है।

लखीमपुर खीरी केस

BOLLYWOOD के गलियारों से निकल कर बात करते है केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की। एक घटना ने सियासत को गर्म कर दिया। आरोप है कि केंद्रीय मंत्री के बेटे ने अपनी कार से कई किसानों को कुचल दिया। इसके बाद भीड़ ने गाड़ी चला रहे ड्राइवर समेत दूसरे लोगों की हत्या कर दी। इस कांड में कुल 8 लोगों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक काले झंडे के विरोध के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के नेतृत्व में कारों के काफिले ने चार किसानों को कुचल दिया। ये घटना 3 अक्टूबर को हुई। अभी मामला चल रहा है और आशीष जेल में है।

नगालैंड में हुआ नरसंहार

जाते जाते बात करते है नगालैंड की। साल 2021 में जिस घटना से सबसे ज्यादा हैरान और परेशान किया वो थी नगालैंड में हुई 14 लोगों की हत्या की। नगालैंड में भारत-म्यांमार सीमा पर मोन जिले में सुरक्षा बलों की फायरिंग में 4 दिसंबर को 14 लोगों की मौत हो गई थी। बाद में स्थानीय लोगों की भीड़ के हमले में असम राइफल्स के एक सैनिक की भी मौत हो गई। इस घटना के बाद तनाव पैदा हो गया था। गृहमंत्री ने संसद में बयां देकर आम नागरिकों की हत्या को बेहद दुखदायी घटना बताया था। यह घटना ओटिंग और तिरु गांवों के बीच हुई थी, जब कुछ दिहाड़ी मजदूर एक पिकअप वैन के जरिए एक कोयला खदान से घर लौट रहे थे। सुरक्षाबलों को उग्रवादियों की खुफिया जानकारी मिली थी, लेकिन गलती से ग्रामीणों को उग्रवादी समझ लिया गया और उन पर गोलीबारी की गई थी।

तो ये कहा जा सकता है कि 2021 में अपराध की कई ऐसी घटनाएं हुई जिससे उनसे संबंधित लोगों पर तो असर डाला ही, साथ साथ इस दौरान कई चीजें सीखने को मिली।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp