इस जेल में कैदी एक दूसरे को मारकर क्यों खा जाते हैं उनका मांस?

worlds most dangerous jail

CrimeTak

22 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

अफ्रीकी देश रवांडा में गीतारामा सेंट्रल जेल है, ऐसा कहा जाता है कि इस जेल में सुरक्षाकर्मी कैदियों को बिल्कुल नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, लेकिन कैदी आपस में ही एक-दूसरे को जान से मार देते हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि इस जेल के कैदी लाशों को खा भी जाते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गीतारामा सेंट्रल जेल की क्षमता 600 कैदियों की हैं, लेकिन यहां पर 7,000 से भी अधिक कैदियों को रखा जाता है। जेल में जगह कम होने के वजह से कैदियों को खड़े-खड़े ही दिन गुजारना पड़ता है।

गीतारामा सेंट्रल जेल में कैदी दिन-रात खड़े होने के वजह से जल्द ही किसी न किसी बीमारी के चपेट में आ जाते हैं, जिससे उनकी मौत हो जाती है। बताया जाता है कि इस जेल में हर दिन 8 लोगों की मौत हो जाती है।

बता दें कि कई मानवाधिकार संगठन जेल की प्राशसनिक व्यवस्था को लेकर विरोध कर चुके हैं बावजूद इसके इस जेल की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और गीताराम सेंट्रल जेल आज भी इसी तरह से है और इसमें कैद कैदी अपनी जिंदगी के आखिरी पलों का हर वक्त इंतजार करते रहते हैं।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp