World Crime: इजिप्ट में एक मां ने अपने पांच साल के बेटे को कुल्हाड़ी से काटा और गर्म पानी में उबाल कर खा गई लाश. 29 वर्षीय हना नाम की महिला को पुलिस ने तब गिरफ्तार किया जब बच्चे के चाचा ने छोटे लड़के के शरीर के हिस्सों को बाल्टियों में पाया. मां ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने अपने बेटे के सिर का हिस्सा खा लिया था क्योंकि वह ‘चाहती थी कि वह उसके साथ रहे’.
5 साल के बेटे का मां ने सर कुल्हाड़ी से काटा फिर भेजा फ्राई कर खा गई, हत्या की ऐसी वजह पहले कभी नहीं सुनी होगी
World Crime: इजिप्ट में एक मां ने अपने पांच साल के बेटे को कुल्हाड़ी से काटा और गर्म पानी में उबाल कर खा गई लाश.
ADVERTISEMENT
Egyptian mother killed son
10 May 2023 (अपडेटेड: May 10 2023 2:17 PM)
हाना ने अपने बेटे को बाथरूम में मारने से पहले उसके सिर पर चार वार किए. फिर उसने उसके सिर और उसके मांस के अन्य हिस्सों को खाने से पहले चूल्हे पर उबलते पानी में पकाया. अपनी गिरफ्तारी के बाद, उसने उत्तरी मिस्र के फैकस में पुलिस से दावा किया कि वह 'मानसिक बीमारी से पीड़ित' है और उसका अपने बेटे को मारने का इरादा नहीं था.
ADVERTISEMENT
मां ने अपने ही 5 साल के बेटे को कुल्हाड़ी से काट डाला
पुलिस ने जब आरोपी महिला को गिरफ्तार किया तो पता चला कि महिला ने 28 अप्रैल को अपने 5 साल के बेटे की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. फिर उसने उसके सिर के कुछ हिस्सों को पकाकर खा लिया. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब लड़के के चाचा ने घर में रखे नहाने वाले बर्तन में बच्चे के शरीर के कटे हुए हिस्सों को देखा. स्थानीय मीडिया के मुताबिक महिला ने बच्चे के सिर पर चार बार मार पीटकर उसे मार डाला और बाथरूम में जाकर उसके टुकड़े कर दिए. फिर गरम पानी में कई टुकड़ों को डालकर महिला ने उन्हें पकाया और खा लिया.
यह बच्चा अपनी माँ के साथ अकेले रहता था क्योंकि उसके माता-पिता का तलाक हो चुका था. बच्चे के पिता के मुताबिक, दोनों पति-पत्नी चार साल पहले ही तलाक हो गए था. पिता बच्चे की कस्टडी चाहता था, लेकिन माँ बच्चे को खोना नहीं चाहती थी. जब महिला को कोई समाधान नहीं मिला, तो उसने बच्चे को हत्या करने का फैसला किया और उसे दर्दनाक मौत दे दी. आरोपी महिला तलाक के बाद से मानसिक रूप से बीमार भी बता रही है. पुलिस इस बात पर विश्वास नहीं कर रही है और आगे की जांच शुरू कर दी है. महिला की मानसिक स्थिति की जांच भी कराई जा रही है.
ADVERTISEMENT