World Crime News: ब्रिटेन में मादक पदार्थ की तस्करी की साजिश रचने का दोषी पाए जाने के बाद भारतीय मूल के एक व्यक्ति और उसके सहयोगी को 12 साल कैद की सजा सुनाई गई है। इस संबंध में ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) के नेतृत्व में जांच की गई थी।
ब्रिटेन कोकीन तस्करी केस, भारतीय मूल के नागरिक को 12 साल की सजा
World Crime News: ब्रिटेन में मादक पदार्थ की तस्करी की साजिश रचने का दोषी पाए जाने के बाद भारतीय मूल के एक व्यक्ति और उसके सहयोगी को 12 साल कैद की सजा सुनाई गई है।
ADVERTISEMENT
अदालत का फैसला
26 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 26 2023 3:20 PM)
मादक पदार्थ की तस्करी की साजिश
ADVERTISEMENT
मामले के अनुसार, भारतीय मूल के नागरिक संदीप सिंह राय (37) और उसके सहयोगी बिली हेयरे (43) एक संगठित अपराध समूह से संबंधित थे। दोनों लोग मेक्सिको से एक कार्गो विमान के जरिए ब्रिटेन में 30 किलोग्राम कोकीन और 30 किलोग्राम एम्फैटेमिन की तस्करी के प्रयास में शामिल थे।
30 किलोग्राम कोकीन और 30 किलोग्राम एम्फैटेमिन की तस्करी
एनसीए के अधिकारी क्रिस डुप्लॉक ने कहा कि राय और हेयरे को अगर पकड़ा नहीं गया होता तो वे बार-बार इस अपराध को अंजाम देते। वॉल्वरहैम्प्टन क्राउन कोर्ट ने दोनों को 12 साल कैद की सजा सुनाई। पूरे मामले में ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) के नेतृत्व में जांच की गई थी।
(PTI)
ADVERTISEMENT