कनाडा में रिश्तेदार की हत्या के आरोप में सिख महिला गिरफ्तार, ब्रिटिश कोलंबिया में मिला था शव

World News: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में भारतीय मूल की सिख महिला को अपनी महिला रिश्तेदार की मौत के मामले में हत्या का आरोपी बनाया गया है।

जांच जारी

जांच जारी

30 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 30 2023 8:25 PM)

follow google news

World News: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में भारतीय मूल की सिख महिला को अपनी महिला रिश्तेदार की मौत के मामले में हत्या का आरोपी बनाया गया है। मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई। ‘सीटीवी न्यूज वेंकुवर’ की खबर के अनुसार, ब्रिटिश कोलंबिया की डेल्टा काउंटी में पुलिस को 18 दिसंबर को एक महिला का शव मिला था।

महिला रिश्तेदार की मौत 

महिला की लाश मिलने के एक दिन बाद प्रीति टीना कौर पनेसर को गिरफ्तार कर लिया गया। पिछले सप्ताह की इस खबर में डेल्टा पुलिस विभाग के हवाले से कहा गया है, “प्रीति टीना कौर को हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया है।” अधिकारियों ने शुरुआत में मौत की परिस्थितियों को “संदिग्ध” बताया, लेकिन बाद में कहा कि उन्हें संदेह है कि महिला की हत्या की गई। 

कत्ल को हादसे की शक्ल देने की कोशिश

पुलिस ने इस मामले में विस्तृत जानकारी देने से इनकार करते हुए बस इतना बताया कि मृत महिला आरोपी की पारिवारिक रिश्तेदार थी। साथ ही जारी जांच और कानूनी कार्यवाही का हवाला देते हुये कहा कि वह आरोपी या मृतका के बारे में कोई भी जानकारी नहीं देंगे। मामला ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के डेल्टा काउंटी का है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp