मोटल में कमरा लेने पर विवाद, अमेरिका में भारतीय मूल के बुजुर्ग होटल मालिक की गोली मारकर हत्या

World Crime: अमेरिकी के अलबामा में एक कमरे को लेकर हुए विवाद के बाद एक ग्राहक ने 76 वर्षीय भारतीय मूल के मोटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी।

जांच जारी

जांच जारी

15 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 2:40 PM)

follow google news

World Crime News: अमेरिकी के अलबामा में एक कमरे को लेकर हुए विवाद के बाद एक ग्राहक ने 76 वर्षीय भारतीय मूल के मोटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। शेफील्ड में हिलक्रेस्ट मोटल के मालिक प्रवीण रावजीभाई पटेल की पिछले सप्ताह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मोटल मालिक की गोली मारकर हत्या

हंट्सविले के एक टेलीविजन स्टेशन डब्ल्यूएएफएफ टीवी ने बताया कि शेफील्ड पुलिस प्रमुख रिकी टेरी के अनुसार, 34 वर्षीय विलियम जेरेमी मूर को पटेल की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि जब मूर एक कमरा किराए पर लेने के लिए मोटल पर आया था।

34 वर्षीय विलियम जेरेमी मूर गिरफ्तार

इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया, जिसके बाद मूर ने बंदूक निकाली और पटेल को गोली मार दी। सड़क किनारे यात्रियों के अल्प विश्राम और ठहरने के अपेक्षाकृत छोटे होटल को मोटल कहते हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp