बस इतनी सी बात पर कब्र में ज़िंदा दफ्न हो गई महिला! मगर जब कब्र दोबारा खोदी गई तो..

woman burried herself in a pit for demanding development works in agra

CrimeTak

03 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)

follow google news

आगरा में मलपुरा क्षेत्र के धनौली, सिरौली मार्ग पर नाला नहीं बनने से जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण 20 दिनों से धरना दे रहे हैं। सुनवाई नहीं होने पर सोमवार को धरनास्थल पर ही समाधि खोदवाकर महिला किसान नेता सावित्री चाहर समाधि पर बैठ गईं। सूचना से अफसरों में हड़कंप मच गया।

मौके पर पर सीओ और तहसीलदार ने 20 दिन में नाला निर्माण कराने का आश्वासन देकर उन्हें समाधि से निकलवाया। सावित्री चाहर ने बताया कि धनौली-सिरौली सड़क के किनारे पानी की निकासी के लिए नाला नहीं है, जबकि यह सड़क कई गांवों को जोड़ती है। लोगों को पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है। समस्या के निदान के लिए 20 दिन से ग्रामीण धरना दे रहे हैं।

विधायक लापता होने के पोस्टर भी लगाए गए। सामूहिक मुंडन भी ग्रामीणों ने कराया। तब 10 दिन के नाला निर्माण का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ। इस पर सोमवार को उन्होंने समाधि लेने का निर्णय लिया।सूचना पर तहसीलदार रजनीश कुमार और सीओ महेश कुमार फोर्स के साथ पहुंचे और समझाकर किसान नेता को समाधि से बाहर निकलवाया गया और उन्हें जांच के लिए नज़दीकी अस्पताल भेजा गया।

    follow google newsfollow whatsapp