कहा जाता है कि पति-पत्नी के रिश्ते में कोई राज़ न रहे, तो ही ज़िंदगी सुकून से कटती है, अमेरिका के कनेक्टिकट में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के साथ जो किया, वो वाकई बेहद अजीब है। महिला ने अपने ही पति के अकाउंट से करीब साढ़े 4 करोड़ की रकम उड़ा ली और उसे भनक भी नहीं लगने दी, चोरी का ये तरीका इतना गजब का है, कि आपने इससे पहले ऐसा विश्वासघात शायद फिल्मों में ही देखा होगा। इस पत्नी ने ना सिर्फ अपने पति को धोखा दिया बल्कि जीना भी हराम कर दिया है। और तो और उसे तकरीबन पागल घोषित ही कर डाला।
पति बगीचे में फूल लगाता रहा और पत्नी ने उसे 4 करोड़ का चूना लगा दिया!
अमेरिका के कनेक्टिकट (Connecticut) में रहने वाले एक शख्स को उसकी ही बीवी ने 4 करोड़ का चूना लगा दिया, पति ने दे दिया है तलाक, Read more crime stories on Hindi on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
09 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)
ADVERTISEMENT
डोना मैरिनो (Donna Marino) नाम की इस महिला ने अपने पति के अकाउंट से 4 करोड़ 44 लाख रुपये से भी ज्यादा की रकम धीरे-धीरे करके निकाल ली। जब भी पति इस बारे में पूछता, महिला उसे इतना कनफ्यूज़ कर देती कि आहिस्ता-आहिस्ता उसे अपनी याददाश्त पर भी भरोसा नहीं रह गया। चालाक पत्नी ने अपने पति के पेंशन चेक्स, कॉम्पेनसेशन पेमेंट्स और सोशल सिक्योरिटी इनकम से 20 साल तक $600,000 यानि 4 करोड़ 44 लाख रुपये से अधिक की रकम चुरा ली। चूंकि पत्नी के हाथों में ही पति के आर्थिक मामलों की सारी ज़िम्मेदारी थी, ऐसे में वो चुपचाप पैसे चुरा लेती थी और पति को ये यकीन दिला दिया कि उन्हें भूलने की बीमारी है। और वो अपने पति से कहती थी कि तुम घर में गार्डनिंग करो मैं सब संभाल लूंगी।
जब भी पति बैंक जाना चाहता था, आरोपी पत्नी कहती थी कि उसने अल्ज़ाइमर्स की वजह से वहां पिछली बार हंगामा किया था, ऐसे में उसे शर्मिंदगी उठाने के लिए वहां नहीं जाना चाहिए। पति ने कभी भी अपनी बीमारी डॉक्टर को नहीं दिखाई, लेकिन पत्नी के बार-बार कहने के बाद उसने मान लिया था कि उसे एल्ज़ाइमर्स है।
ऐसा खुली पत्नी की करतूत
शख्स की दूसरी पत्नी के इस कांड का खुलासा तब हुआ, जब उसकी बेटी ने शख्स के फाइनेंशियल डिटेल्स देखे। शख्स को अपने क्रेडिट कार्ड्स से लेकर अकाउंट तक से हुए ट्रांजेक्शन की कोई जानकारी नहीं थी। मामले की जांच होने के बाद ये साफ हो गया कि डोना मैरिनो ने पति के अकाउंट से पैसे निकालकर अपने अकाउंट में जमा किये। पूछताछ में उसने बताया कि अपने परिवार की मदद के लिए वो ऐसा कर रही थी, फिलहाल महिला पर फ्रॉड का चार्ज लगा है और उसके पति ने भी उसे तलाक दे दिया है।
ADVERTISEMENT