चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में गिरी महिला, RPF जवान ने ऐसे बचाई जान, VIRAL VIDEO

Train Accident Video: इस हैरान करने वाले वीडियो को IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश में महिला का पांव फिसल गया.

CrimeTak

15 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)

follow google news

Railway Station Viral Video : दुर्घटना कहीं भी, और कभी भी हो सकती है. इसलिए हर जगह अलर्ट रहने की जरूरत है. यदि आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आपको बेहतर पता होगा कि यात्रियों को हमेशा समय पर स्टेशन पहुंचने की सलाह दी जाती है ताकि आपकी ट्रेन छूट न जाए. हालांकि कभी-कभी न चाहते हुए भी देरी हो जाती है और फिर स्टेशन पर पहुंचकर जल्दी से ट्रेन में चढ़ने की होड़ मच जाती है.

रेलवे की ओर से यात्रियों को हमेशा चेतावनी दी गई है कि ट्रेन खुलने के बाद कभी भी उसमें चढ़ने की कोशिश न करें, नहीं तो आप दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. हालांकि इसके बावजूद कुछ लोग इन बातों पर ध्यान नहीं देते और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला चलती ट्रेन पर चढ़ने का कोशिश करती है, लेकिन अचानक उसका पैर फिसल जाता है.

हालांकि गनीमत रहती है कि एक जवान वहां से गुजर रहा होता है, जिसने महिला की जान बचा ली. वीडियो में आप देख सकते हैं महिला दौड़ कर चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करती है. इस दौरान महाराष्ट्र सुरक्षा फोर्स का एक जवान उसे ट्रेन पर चढ़ने से रोकता है, लेकिन महिला उसकी बात को अनसुना करके ट्रेन पर चढ़ने लगती है.

इसी बीच उसका पांव फिसल जाता है और वह गिर जाती है. हालांकि जब तक उसके साथ कोई हादसा होता, जवान ने महिला को तुरंत वहां से प्लेटफॉर्म की ओर खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई. ऐसे ही हादसों से बचने के लिए लोगों को चलती ट्रेन पर न चढ़ने की सलाह दी जाती है.

देखें वीडियो:

इस हैरान करने वाले वीडियो को IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश में महिला का पांव फिसल गया.

महज 14 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 2800 से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘रोकने की कोशिश करने के बावजूद पब्लिक सुनती कहां है’, जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, ‘सैल्यूट तो बनता है जवान को’. सही में जिस मुस्तैदी से जवान ने महिला की जान बचाई, वो काबिलेतारीफ है.

    follow google newsfollow whatsapp