मैं किडनैप हो गईं हूं, उड़ते विमान में अचानक महिला पर शैतानी साया, सकते में यात्री फिर इमरजेंसी लैंडिंग : Viral Video

Viral News : अमेरिका में फ्रंटियर एयरलाइंस में अजीब घटना. एक महिला अचानक हजारों फुट ऊपर हवा में फ्लाइट, शैतानी साया और महिला की चीखना, फिर इमरजेंसी लैंडिंग

USA Frontier flight : फ्रंटियर फ्लाइट का मामला. वीडियो का ग्रैब फुटेज

USA Frontier flight : फ्रंटियर फ्लाइट का मामला. वीडियो का ग्रैब फुटेज

22 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 22 2023 4:20 PM)

follow google news

Viral News : उड़ते विमान में महिला चीखने लगी. वो चिल्लाते हुए बोली, मुझे किडनैप कर लिया गया है. फिर कहने लगी कि दूर हट जाओ. इसके बाद अपनी सीट से कूदकर दूसरी जगह. हजारों फुट ऊपर हवा में प्लेन. काफी संख्या में यात्री. सभी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. आखिर हुआ क्या. वो महिला अजीब हरकतें करने लगी. क्रू मेंबर समझाने आए. तो वो लड़ने लगी. फिर क्रू मेंबर की पिटाई शुरू कर दी. फिर एक महिला ने कहा कि ये शैतानी साया है. सभी लोग प्रेयर करें. काफी देर तक फ्लाइट में ये सबकुछ चलता रहा. और फिर आखिर में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. ये वाकया है फ्रंटियर एयरलाइंस की ह्यूस्टन से डेनवर जाने वाली फ्लाइट का. 

 

16 नवंबर को फ्रंटियर एयरलाइंस में हुई घटना

Viral World News : ये चौंकाने वाला मामला 16 नवंबर को हुआ था. लेकिन अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.  चौंकाने वाली यह घटना अमेरिका की है. फ्रंटियर एयरलाइंस की ह्यूस्टन से डेनवर की एक फ्लाइट में 16 नवंबर को ये घटना घटी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें महिला पैसेंजर को बीच उड़ान के दौरान लोगों से बहस करते और क्रू मेंबर के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. इसमें एक महिला पैसेंजर ने खुद को पादरी होने का दावा करते हुए यात्रियों को समझाया कि प्लेन में कोई शैतानी साया है. जो आपको और आपके परिवार को मारना चाहता है. इसके बाद सभी यात्री यीशु मसीह का नाम लेकर तुरंत प्रार्थना करने लगते हैं.

 

फ्लाइट की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

इस मामले में फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट है कि फ्लाइट में इतनी देर तक हड़कंप मचा रहा. जिसे देखते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. ये लैंडिंग अमेरिका के ही शहर डलास में हुई. इसके बाद हंगामा करने वाली महिला यात्री को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस पूरे मामले पर एयरलाइंस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. 

    follow google newsfollow whatsapp