8 महीने की बच्ची को चाकू से काटा फिर मीट ग्राइंडर में टुकड़े-टुकड़े किए, कसाई से भी खूंखार मां-बाप की कहानी

Viral news : पति पत्नी की लड़ाई में पति ने बीवी को मारी लात. लेकिन ये चोट 8 महीने की बच्ची को लग गई. बच्ची की हुई मौत तो डॉक्टर मां और पिता ने बच्ची को चाकू से काटा. फिर इलेक्ट्रिक मीट ग्राइंडर में टुकड़े टुकड़े कर फेंका. जानिए कैसे गिरफ्त में आए

murder news

murder news

02 May 2023 (अपडेटेड: May 2 2023 8:38 PM)

follow google news

Crime News : महज 8 महीने की मासूम बच्ची का मर्डर. उस नन्हीं सी जान को फिर चाकू से काटा गया. फिर मीट ग्राइंडर में डालकर उस मासूम बच्ची के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए. इसके बाद उन्हीं टुकड़ों को 13 अलग-अलग प्लास्टिक बैग में भरकर ठिकाने लगाने में जुटे थे. ऐसा करने वाला कोई दुश्मन नहीं बल्कि उसी बच्ची के मां-बाप ही थे. उस बच्ची की मां खुद बच्चों की ट्रेनी डॉक्टर है. पिता भी पढ़ा लिखा शख्स. बच्ची की मौत भी दोनों पति पत्नी के बीच आपसी लड़ाई में हुई. वो बच्ची जो अभी ठीक से दुनिया को देख नहीं सकी थी. वो अपने मां-बाप को भी ठीक से समझ नहीं सकी थी. लेकिन उसी मां-बाप ने उसे दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा करा दिया. आखिर क्या है ये पूरा मामला आइए जानते हैं..

Anastasia Maiboroda, Baby Mother, Photo Credit : Social Media

मौत के बाद पुलिस को दी थी बच्ची के अपहरण की सूचना

Murder Mystery : ये मामला रूस का है. आरोपी पिता का नाम याकोव मायबोरोदा (Yakov Maiboroda) है. उम्र करीब 33 साल है. इसकी पत्नी 23 साल अनास्टेसिया है. अनास्टेसिया (Anastasia Maiboroda) बच्चों की डॉक्टर है. दोनों की 8 महीने की बच्ची थी. लेकिन पिछले काफी समय से दोनों में खूब लड़ाई होती थी. कुछ दिन पहले ही अचानक इन दोनों ने रूसी पुलिस को सूचना दी कि उनकी 8 महीने की बेटी को किसी अज्ञात बदमाश ने अपहरण कर लिया है. इस सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की. लेकिन ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे पता चले कि किसी बाहरी बदमाश ने उनकी सोसायटी में आकर बच्ची का अपहरण किया हो. 

इसके बाद पुलिस ने उसके पड़ोसियों से पूछताछ की. जिसमें पता चला कि दोनों पति पत्नी आपस में खूब लड़ते थे. दोनों की लड़ाई के दौरान आवाजें उन्हें आती थीं. पड़ोसियों ने ये भी बताया कि कुछ दिन पहले उनके घर से काफी शोर आ रही थी. बच्ची के भी चीखने की आवाज आई थी. इस पर पुलिस ने उसी कपल के घर की अच्छे से तलाशी ली. उसी दौरान उनके घर के मीट ग्राइंडर और चाकू में खून के निशान मिले. इसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि बच्ची को अगवा नहीं किया गया बल्कि उसकी घर में ही मौत हुई है. 

आरोपी पिता

आपसी लड़ाई में बीवी को मारी थी लात, पड़ गई बच्ची को

पुलिस की जांच में पता चला कि घटना वाले दिन पति पत्नी दोनों में लड़ाई हो रही थी. दोनों में मारपीट की नौबत आ गई. उसी दौरान गुस्से में पति ने अपनी बीवी को जोर से लात मारी. लेकिन बीवी ने अपना बचाव करते हुए हट गई तभी सामने 8 महीने की बच्ची आ गई. उसके पति ने इतनी जोरदार लात मारी थी कि बच्ची की सांसें अटक गईं. इसके बाद बच्चों की डॉक्टर उसकी मां ने तुरंत हार्ट बीट चेक किया तो पता चला कि बच्ची की मौत हो चुकी है. इसके बाद दोनों पति पत्नी में फिर से खूब लड़ाई हुई लेकिन आखिर मौत के बारे में पुलिस को क्या जानकारी देते. इसलिए दोनों ने फैसला कर लिया कि बच्ची के कई टुकड़े टुकड़े करके प्लास्टिक बैग में डालकर फेंक देंगे. इसके बाद बच्ची के किडनैपिंग की सूचना दे देंगे. इस तरह मामला खत्म हो जाएगा. इसलिए बच्ची को पहले चाकू से कई टुकड़ों में काट दिया. इसके बाद मीट ग्राइंडर में उसकी लाश के टुकड़ों को ग्राइंड किया. जब छोटे छोटे टुकड़े हो गए तब उसे अलग-अलग 13 प्लास्टिक बैग में डालकर फेंकने की तैयारी में थे. अब पुलिस ने दोनों को अपनी ही बच्ची की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. 

    follow google newsfollow whatsapp