अल-क़ायदा की आफ़िया सिद्दीक़ी को छुड़ाने के लिए अमेरिका में बंधक बनाने का हाई वोल्टेज ड्रामा!

अमेरिका के टेक्सास में पूजा स्थल पर पाप की कहानी, पाकिस्तानी आतंकी आफ़िया सिद्दीक़ी (Aafia Siddiqui) के लिए बंधक बनाया, DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.

CrimeTak

17 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

USA WORSHIP PLACE STORY : अमेरिका के टेक्सास से एक सनसनीखेज़ ख़बर सामने आई। यहां यहूदियों के एक पूजा स्थल पर पाप की कहानी लिखी गई और वो भी ज़माने के सामने। यहूदियों के पूजा स्थल में हथियारबंद बदमाशों ने चार लोगों को बंधक बना लिया गया था और बंधक बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम भी कर दिया गया था। यानी बंधक बनाने के बाद का सारा तमाशा लोगों ने लाइव देखा। लेकिन पुलिस की सतर्कता और सुरक्षा बल के एक्शन के बाद न सिर्फ बंधकों को रिहा करवा लिया गया बल्कि एक संदिग्ध को मार भी गिराया गया।

पाकिस्तानी आतंकी के लिए बंधक बनाया ?

इसी लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान एक पाकिस्तानी न्यूरो साइंटिस्ट आफ़िया सिद्दीक़ी को रिहा कराने की मांग करते सुना भी गया। पुलिस और सुरक्षा बल की कार्रवाई के दौरान जिस संदिग्ध की मौत हुई उसकी पहचान ब्रिटिश नागरिक के तौर पर हुई है। उसका नाम मलिक फैसल अकरम बताया जा रहा है।

FBI और SWAT टीम एक्शन में

FBI के अधिकारियों के मुताबिक कोलीविले में कांग्रिगेशन बेथ में इज़राइल भवन है। जहां शनिवार की शाम को हथियारबंद बदमाशों ने कुछ लोगों को बंधक बना लिया था। पूजा स्थल में लोगों को बंधक बनाए जाने की इत्तेला मिलते ही अमेरिका की सबसे बड़ी जांच एजेंसी FBI और उसकी स्वात (SWAT) टीम हरकत में आ गई। और कई घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार तमाम बंधकों को रिहा कराने में सुरक्षा बल और FBI को कामयाबी मिल गई। इसी बीच एक मुठभेड़ के दौरान एक संदिग्ध मार गिराया गया।

निजी चैनल का वीडियो वायरल

FBI के स्पेशल एजेंट इंचार्ज मैट डेज़ार्नों के मुताबिक इस पूरी कार्रवाई में हुई गोलीबारी के बारे में तफ़्तीश चल रही है। अमेरिका के एक निजी चैनल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें पूजा स्थल के बाहर से एक दरवाजे की तरफ लोगों को भागते हुए देखा जा रहा है, और इसके कुछ ही फ्रेम के बाद एक बंदूकधारी को दरवाजा खोलते और फिर उसे बंद करते भी देखा गया। और फिर उसके कुछ देर बाद ही लोगों ने गोलियों की आवाज़ें सुनीं।

संदिग्धों का मक़सद नामालूम

अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि संदिग्ध हमलावर को किसने और कैसे गोली मारी। FBI के मुताबिक अभी तक ये भी साफ नहीं हो सका कि आखिर संदिग्धों का मकसद क्या था, क्योंकि अभी तक ये बात साफ नहीं हो सकी कि संदिग्धों की असली मांग और वजह क्या थी, और सबसे अहम ये कि आखिर बदमाशों ने यहूदी पूजा स्थल को ही इस घटना को अंजाम देने के लिए क्यों चुना। लिहाजा FBI की टीमें इस मामले में हरेक पहलू से जांच कर रही हैं।

रब्बी को भी बनाया बंधक

शुरू शुरू में यही अंदाज़ा लगाया गया कि पूजा स्थल में बंदूकधारियों के कब्ज़े में चार बंधक ही हैं। अधिकारियों के मुताबिक बंदूकधारियों ने पूजा स्थल के रब्बी को भी बंधक बना लिया था। FBI के मुताबिक जिस संदिग्ध ने बंधकों के सामने अपने पास हथियार होने की बात कही थी उसकी पहचान कर ली गई है। हालांकि अधिकारी अभी भी उस संदिग्ध की पहचान बचाने से बच रहे हैं, लेकिन इतना ज़रूर साफ कर दिया गया है कि जिस बदमाश की गोली लगने से मौत हुई है वो ब्रिटिश नागरिक है।

आफ़िया सिद्दिक़ी के नाम से हड़कंप

इस घटना में जिस पाकिस्तानी न्यूरो साइंटिस्ट का ज़िक्र किया गया है, उसका नाम आफ़िया सिद्दिक़ी (Aafia Siddiqui) बताया जा रहा है जिसके बारे में ये बात यहां चर्चा में है कि आफ़िया सिद्दिक़ी पर आतंकी संगठन अल क़ायदा के साथ सम्बन्ध होने का आरोप है। और आफ़िया सिद्दिक़ी को 2008 में गिरफ़्तार किया गया था।

आफ़िया पर इल्ज़ाम ये है कि अफ़ग़ानिस्तान के ग़ज़नी शहर में एक अमेरिकी फौजी अफ़सर को मारने की कोशिश की थी। लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान एक बदमाश ने कहा था कि आफ़िया सिद्दिक़ी से बात करवाई जाए। आफ़िया सिद्दिक़ी इस समय टेक्सास की जेल में बंद है।

लाइव स्ट्रीमिंग में आफ़िया सिद्दिक़ी

लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान लोगों ने आफ़िया सिद्दिक़ी के लिए बहन शब्द सुना। अंदाज़ा यही लगाया जा रहा है कि कहीं न कहीं संदिग्ध बदमाश आफ़िया सिद्दिक़ी की विचारधार से सहमत हैं और उसे अपनी बहन कहकर अपनी मांग मंगवाने की फिराक़ में थे।

वारदात पर थी इज़राइल की पैनी नज़र

बताया जा रहा है कि जैसे ही इज़राइल के पूजा स्थल पर बंधक बनाए जाने की इत्तेला सामने आई। इज़राइल की खुफ़िया एजेंसी मोसाद और वहां के कमांडो फौरन एलर्ट हो गए और किसी भी पल वो किसी भी तरह के एक्शन के लिए तैयार थे। इज़राइल इस घटना पर पल पल की खबर ले रहा था। इज़राइल के प्रधानमंत्री बेनेट नफ़्ताली ने साफ कर दिया कि हालात पर उनकी नज़दीकी नज़र थी।

    follow google newsfollow whatsapp