Texas 46 Dead in Tractor-Trailer : अमेरिका के टेक्सास में एक ट्रक के अंदर 46 लोगों के शव मिले। इसके अलावा 16 अन्य बेहोशी की हालत में मिले। इनमें बच्चे भी शामिल है। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। शुरुआती तौर ये ये मामला चोरी-छिपकर अमेरिका में घुसने का लग रहा है।
अमेरिका : ट्रक में बंद मिलीं 46 लाशें! 16 और जख्मी हालात में मिले
Texas 46 Dead in Tractor-Trailer: अमेरिका (USA) के टेक्सास में एक ट्रक में 46 लोगों (46 persons died )की लाशें बंद मिली हैं। यह मामला मानव तस्करी का हो सकता है, फिलहाल जांच जारी है।
ADVERTISEMENT
28 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)
क्या है पूरा मामला ?
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि यह ट्रैक्टर-ट्रेलर टेक्सास के दक्षिण-पश्चिम में स्थित सैन एंटोनियो की वीरान सड़क पर मिला। पुलिस को किसी शख्स ने उस ट्रक की जानकारी दी थी, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रक का गेट थोड़ा सा खुला था। उनमें से एक शव ट्रेलर के बाहर ही पड़ा था। जिन 16 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें 12 एडल्ट और चार बच्चे शामिल हैं। मरीजों के शरीर मानों गर्मी से तप रहे थे। जांच के दौरान फिलहाल तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
सीमा पार की ऐसी कोशिशों में हजारों लोग अपनी जान पहले भी गंवा चुके हैं। हो सकता है कि ये लोग मेक्सिको की तरफ से छिपकर अमेरिका में घुस रहे हो, हालांकि इसकी जांच जारी है। पुलिस के मुताबिक, ये सभी प्रवासी लोग बताये जा रहे हैं।
ADVERTISEMENT