UP Crime: सगाई समारोह में दनादन फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार, देखिए Video

Noida Viral Video: बीती 28 तारीख को हर्ष फायरिंग करने वाले धर्मेंद्र नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, सुबह 7:00 बजे उसकी गिरफ्तारी जगत फार्म के पास से की गई है।

CrimeTak

01 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

ग्रेटर नोएडा से अरुण त्यागी की रिपोर्ट

UP Crime News: यूं तो आए दिन रील (Reel) बनाने के चक्कर में लोग कानून को ताक पर रख रहे हैं। नए नए वीडियो (Video) सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा वीडियो फायरिंग (Firing) का सामने आया है। ये मामला नोएडा का है जहां मौका एक युवक की सगाई का था। शादी मे शरीक एक शख्स ने पिस्तोल से हवा में दनादन फायरिंग शुरु कर दी।

सगाई समारोह में दनादन फायरिंग, देखिए Video

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क इलाके का ये वीडियो बताया जा रहा है। हर्ष फायरिंग का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस ने टीम लगाई तो पता चला कि ये वीडियो 28 जनवरी का है। वीडियो यूपी के ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर गांव का है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस ने जांच आगे बढाई तो खुलासा हुआ कि तुगलपुर गांव में सगाई समारोह चल रहा था। यहां मेहमान के तौर पर धर्मेंद्र शर्मा नाम का युवक भी शामिल हो ने आया था। धर्मेंद्र शर्मा यूपी के बुलंदशहर के सिकंदराबाद का रहने वाला है। धर्मेंद्र ने बैखौफ होकर सगाई समारोह में अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खूब फायरिंग की।

पुलिस ने इस मामले में वीडियो का संज्ञान लिया केस दर्ज किया और फायरिंग करने वाले आरोपी धर्मेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। हसनपुर जागीर के रहने वाले धर्मेंद्र शर्मा को पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लाइसेंसी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किेए है।

    follow google newsfollow whatsapp