यहां यमराज की NO ENTRY क्यों है? लोग मरने से कर देते हैं इनकार

नार्वे (Norway) के छोटे सा शहर 'लॉन्गइयरबेन' में प्रशासन ने इंसानों के मौत पर सख्त पाबंदी लगा रखी है, किसी के मरने पर उसे प्रशासन हेलीकॉप्टर की मदद से दूसरी जगह लेकर जाता है, Read on Crime Tak.

CrimeTak

25 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)

follow google news

अक्सर आपने सुना होगा कि धरती पर जब किसी की मौत होती है तो उसके बाद मरे इंसान की आत्मा लेने के लिए यमराज आते है, और कहते हैं कि अगर वो आ गए तो मौत को कोई टाल नहीं सकता। मौत का जो वक्त होता है वो उस तय वक्त पर आ ही जाती है। फिर चाहे इंसान कितने भी कोशिश क्यों न कर ले, लेकिन दुनिया में इस अनोखे देश में यमराज का आना मना है, यहां यमराज की NO ENTRY है क्योंकि इस देश में मौत पर पाबंदी लगी हुई है। यहां पर कोई भी इंसान मर नहीं सकता है, क्योंकि यहां के प्रशासन ने यहां के लोगों के मरने पर बैन लगा रखा है।

धरती के नक्शे पर एक देश है नार्वे, इस देश में एक छोटे सा शहर 'लॉन्गइयरबेन' है। यहां पर ऐसा कानून है कि कोई मर नहीं सकता है, यहां के प्रशासन ने इंसानों के मौत पर सख्त पाबंदी लगा रखी है। इतना ही नहीं अगर यहां पर कोई मरने वाला होता है तो उसे प्रशासन हेलीकॉप्टर की मदद से दूसरी जगह लेकर जाता है।

जब वो इंसान मर जाता है तो वहीं उसका अंतिम संस्कार किया जाता है, प्रशासन के इस अजीबो-गरीब फैसले का मुख्य कारण यह है कि यहां पर बहुत बर्फ पड़ती है। सर्दी के मौसम में तो यहां पर बेहिसाब सर्दी पड़ती है, ऐसे में अगर कोई यहां पर मर जाता है कि तो उसका शव गलता नहीं है और अगर इंसान को कोई बीमारी हो तो उसके अंदर के कीटाणु भी जीवित रहते हैं। जो मौसम पर बुरा असर डालते हैं, शहर को महामारी से बचाने के लिए यहां पर मरने के लिए पाबंदी लगाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शहर की आबादी सिर्फ 2000 लोगों की है और पिछले 70 सालों से यहां एक भी इंसान नहीं मरा है।

    follow google newsfollow whatsapp