SEX के भूखों ने बर्बाद कर दिया ये खूबसूरत बीच

tourists having sex in the dunes is ruining a Spanish beach

CrimeTak

30 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

रेत (Sand), सूरज (Sun), समुद्र (Sea) और अजनबियों (Starnger) के साथ सेक्स (Sex), ये पांच S स्पेन के मशहूर ग्रेन केनेरिया आईलैंड के माहौल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बीच पर करीब 298 सेक्स स्पॉट हैं, ये जगहें झाड़ी और टीलों के बीच मौजूद हैं। टीलों का इस्तेमाल पर्यटक सेक्स के लिए कर रहे हैं, टूरिस्ट की इन्हीं हरकतों का सीधा असर इस बीच की साख को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

सेक्स ही नहीं यहां आने वाले सैलानी यहां सिगरेट, कंडोम, टॉयलेट पेपर, वाइप्स और डिब्बे जैसे कचरे फेंक कर बीच को कूड़ादान बना रखा है। इतना ही नहीं पर्यटक टीलों का इस्तेमाल शौचालय के रूप में भी करते हैं। लोगों ने बताया कि सेक्स स्पॉट जितना दूर होता है, उतना ही उसका इस्तेमाल किया जाता था और उसमें उतना ही ज्यादा कचरा होता है। इन इलाकों में कचरा डालने वाले बैग होते हैं, लेकिन वो जल्द ही भर जाते हैं।

ग्रेन केनेरिया आईलैंड पर्यटकों की हरकतों से खराब हो रहा है, ये जगह अपने स्पेशल नेचर रिजर्व और जंगली रेत के टीलों के लिए जाना जाता है। बीच के किनारे लाइटहाउस को देखने के लिए यहां दूर-दूर से लोग आते हैं। यहां के रेत के टीलों को 1982 से कानूनी रूप से संरक्षित किया गया है, ये अफ्रीका और यूरोप के बीच के प्रवासी पक्षियों के लिए एक विश्राम स्थल है लेकिन अब पर्यटक इसे खराब कर रहे हैं।

ग्रेन केनेरिया की एक विशालकाय छिपकली जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते थे, वो पर्यटकों के छोड़े गए कंडोम खाने से मर गई। ये जगह समलैंगिकों के बीच भी काफी मशहूर है, अमेरिका, UK और जर्मनी के पर्यटक खासतौर पर यहां आते हैं। कुछ पर्यटक सीधे तौर पर टूरिज्म डेवलेपमेंट को नुकसान पहुंचा रहे हैं, अथॉरिटी का कहना है कि पब्लिक सेक्स को खत्म करने को नहीं कह रहे हैं लेकिन वो चाहते हैं कि लोग इससे होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक हों।

    follow google newsfollow whatsapp