अक्सर हमने फिल्मों में देखा है कि लोगों या पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए गुंडे बदमाश आदमी से औरत का हुलिया बना लेते हैं। लेकिन ये बस फिल्मों मे ही होता है कि वो पुलिस को गच्चा देने में कामयाब हो जाते हैं। असल जिंदगी में एक चोर ने भी पुलिस को चकमा देने के लिए यही ट्रिक अपनाई और उसका प्लान भी कामयाब होने ही वाला था कि तभी उसकी चाल ने उसे धोखा दे दिया और पुलिस ने उसे धर दबोचा। मजे की बात तो ये है कि जब पुलिस ने उसे पकड़ा और चोर की पोल खुली तो खुद हंसते हंसते पुलिस का बुरा हाल हो गया।
लेडीज ड्रेस में छुपे शातिर को उसकी मर्दाना चाल ने दिया धोखा, फिर पुलिस ने ऐसे दबोचा
Florida Thief Arrest US Police: एक शातिर ने पुलिस को चकमा देने के लिए बहुत बेहतरीन ट्रिक आजमाई। इस ट्रिक की वजह से वो पुलिस की आंखों में धूल झोंकने में तो कामयाब हो गया मगर उस चालबाज की चाल ने ही उसे धोखा दे दिया और वो पकड़ा गया। चोर पुलिस का ये किस्सा सात समंदर पार से सामने आया है।
ADVERTISEMENT
• 03:35 PM • 07 May 2024
किस्सा सात समंदर पार का
ADVERTISEMENT
ये किस्सा अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले एक चोर का है। फ्लोरिडा पुलिस के लेकपोर्ट के ओल्ड कैलोसा लॉज इलाके में 33 साल के जोशुआ कोलोत्का पर एक आलीशान बोट यानी नाव को चुराने का इल्जाम लगा। करोड़ों रुपयों की उस नाव को जोशुआ ने बड़े ही शातिर तरीके से चुराया और फिर उसे ठिकाने भी लगा दिया। लेकिन जब पुलिस तक नाव चोरी की शिकायत पहुँची तो शक के आधार पर पुलिस जोशुआ को पकड़ने निकल पड़ी। जोशुआ को इस बात की भनक पहले ही लग गई थी लिहाजा उसने पुलिस के चंगुल से बचने के लिए एक ट्रिक लगाई।
पकड़ने के लिए पुलिस ने लगाया घेरा
जिस इलाके में जोशुआ रहता था पुलिस ने उसके चारों ओर मजबूत घेरा लगाया ताकि कोई परिंदा भी वहां से न निकल सके। लेकिन जोशुआ ने तो कुछ और ही ठान रखा था। पुलिस को चकमा देने के लिए जोशुआ ने अपना भेष बदला और एक महिला का रुप धारण कर लिया। मेकअप ऐसा कि कोई भी देखे तो उसके हुस्न पर फिदा हो जाए।
लेडीज लुक में सामने पहुँचा
उसने नीले रंग का लिबास पहना और ऊपर से सफेद कार्डिगन पहन खुद को एक खानदानी रईस महिला जैसा लुक दे दिया। ऊपर से उसने धूप का चश्मा लगाया ताकि आंखों के जरिये भी उसकी पहचान न हो पाए। वो जैसे ही अपना हुलिया बदलकर पुलिस के सामने से गुजरा तो पुलिस को उसकी चाल देखकर शक हुआ। क्योंकि इस महिला की चाल पूरी तरह से मर्दाना लग रही थी। बस इसी बात ने पुलिस के मन में शक पैदा कर दिया।
कई और चोरी के मामले खुले
फिर पुलिस ने हिम्मत कर उस अमीर सी दिखने वाली महिला को रोककर पूछताछ की कोशिश की। बस महिला का मुंह खोलना था कि पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि जो महिला सामने खड़ी है वो असल में महिला है ही नहीं। बल्कि वो तो जोशुआ था जो महिला का हुलिया बनाकर पुलिस को चकमा देकर फरार होने की फिराक में था। पुलिस के मुताबिक आरोपी के घर से चोरी की कई चीजें बरामद हुई हैं। जांचकर्ता अब कई और चोरी के मामलों की पड़ताल शुरू कर उन सब की पहचान करने में जुट गये हैं।
ADVERTISEMENT