भारत में घुसने की कोशिश कर रहे छह बांग्लादेशी पकड़े गये

भारत में घुसने की कोशिश कर रहे छह बांग्लादेशी पकड़े गये, उन्हें बीजीबी को सौंपा गया

CrimeTak

10 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)

follow google news

Crime News: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को भारत में घुसने की कोशिश कर रहे तीन महिलाओं एवं एक बच्चे समेत छह बांग्लादेशियों को पकड़ा एवं उस पड़ोसी देश के सीमा प्रहरी बल के हवाले कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बीएसएफ के एक बयान के अनुसार रानघाट एवं जीतपुर सीमा चौकियों पर इस पार आने की कोशिश कर रहे इन छह लोगों को पकड़ा गया।

उन्हें बाद में 24 परगना जिले के इन दो सीमा चौकियों पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के हवाले कर दिया गया।

पूछताछ के दौरान पता चला कि उनमें से कुछ अपने रिश्तेदारों से मिलने भारत आ रहे थे जबकि कुछ काम की तलाश में आ रहे थे। इन सभी ने दलालों को पैसे दिये थे।

    follow google newsfollow whatsapp