shinzo shot dead News in hindi : जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Ex Pm Shinzo Abe) की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. सभा के दौरान हुई फायरिंग में घायल होने के करीब 6 घंटे बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. इंडिया के समयानुसार जापान के पूर्व पीएम को सुबह करीब 8 बजे गोली मारी गई थी.
Shinzo Abe : जापान में सबसे लंबे समय तक PM रहे थे शिंजो आबे, अपने चाचा का ही तोड़ा था रिकॉर्ड
shinzo abe news hindi : शिंजो आबे का मर्डर (Murder). हमलावर पूर्व नौ सैनिक (Maritime Self-Defense Force Force) निकला. आबे की कुछ नीतियों से परेशान था. इसलिए उसने हैंडमेड गन बनाकर किया हमला.
ADVERTISEMENT
08 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)
उस समय जापान में सुबह के करीब साढ़े 11 बज रहे थे. जापान में सबसे लंबे समय तक पीएम रहने का रिकॉर्ड शिंजो आबे के नाम पर रहा. वे 9 साल तक जापान के पीएम रहे. इससे पहले ये रिकॉर्ड उनके चाचा के नाम पर था. चाचा इसाकु सैतो सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे थे.
ADVERTISEMENT
शिंजो आबे लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) से जुड़े थे. उनकी उम्र इस समय 67 साल थी. पहली बार वे साल 2006 से 2007 तक पीएम रहे थे. आबे को तेज-तर्रार और आक्रामक पीएम माना जाता था.
साल 2007 में उन्हें आंत से जुड़ी एक बीमारी अल्सरट्रेटिव कोलाइटिस हुई थी. जिसक वजह से उन्होंने 2007 में पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वे फिर साल 2012 में पीएम बने. और साल 2020 तक लगातार 8 साल तक जापान के पीएम रहे. इस तरह वे जापान के 9 साल तक पीएम रहे थे. ये जापान में सबसे लंबा कार्यकाल है.
Shinzo Abe Murder Behind Story : शिंजो आबे की हत्या करने वाला हमलावार 41 साल का तेत्सुया यामागामी (Tetsuya Yamagami) है. आरोपी यामागामी तेत्सुया 3 साल तक मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स में रह चुका है. साल 2000 तक ये नौसेना में रहा था.
जांच में ये भी पता चला है कि वेस्टर्न जापान के नारा शहर (Nara City) के एक रेलवे स्टेशन के बाहर वो भाषण दे रहे थे. एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उसी समय नेवी ब्लू सूट में हमलावर वहां पहुंचा था. इसके पास डबल बैरल हैंडमेड गन डिवाइस मिली थी. जिसे टीवी कैमरे की तरह बनाया गया था. इससे ही उसने शिंजो आबे पर गोली चलाई थी.
असल में जापानी मीडिया का दावा है कि इस देश में हथियार खरीदना बेहद ही मुश्किल है. इसलिए इस हमलावर ने हैंडमेड गन बनाई थी और उसी के जरिए हमला किया था. ये भी कहा गया है कि जापान हथियारों के मामले में सबसे सेफ देश है. यहां आसानी से ना कोई हथियार ले सकता है और ना ही उसका इस्तेमाल कर सकता है.
ADVERTISEMENT