SEX TOURISM : क्या आप अकेले सफर कर रहे हैं? मुंबई में मिल जाएगा खूबसूरत 'हमसफर'

sex-tourism-gang-busted-in-mumbai-two-women-arrested

CrimeTak

21 Oct 2021 (अपडेटेड: Jul 23 2024 6:08 PM)

follow google news

मुंबई पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जिन्होंने अपने कुबूलनामे में पुलिस को वो सच बता दिया जिसे सुनकर मुंबई पुलिस के होश फाख्ता हो गए। इन दोनों ने बताया कि वो पिछले कई सालों से रईसों को खूबसूरत हमसफर मुहैय्या करा रहे हैं।

इन लोगों के ग्राहक वो होते हैं जो या तो किसी मीटिंग के लिए दिल्ली, पुणे, गोवा या किसी और जगहों पर जाते हैं और काम के बात खुद को अकेला महसूस करते हैं। इसके अलावा इनके ग्राहकों की दूसरी कैटेगरी उन लोगों की हैं जो अय्याशी के लिए अपने परिवार से किसी दूसरे शहर में मीटिंग की बात कह कर निकलते हैं और इन खूबसूरत हमसफर के साथ दो तीन दिनों तक मस्ती करते हैं।

सेक्स टूरिज़्म का रैकट चलाने वाले ये लोग मुंबई से ऑपरेट करते हैं लेकिन देश में ऐसे दूसरे भी कई ऑपरेटर अलग अलग शहरों में काम कर रहे हैं। जिन लोगों को पकड़ा गया उनमें वर्षा अबरून नाम की दो महिला हैं। जो ऑपरेट तो मुंबई में करती हैं लेकिन बुकिंग सिर्फ मुंबई के बाहर के शहरों के लिए करती हैं क्योंकि यहां पुलिस सख्त है।

दो रात के लिए लड़की को मोटी रकम दी जाती थी और लड़की इनमें से 20 प्रतिशत कमिशन दलाल को देती है। लड़कियां मुंबई की होती थीं और ग्राहक भी। लेकिन उनकी बुकिंग दूसरे शहरों मसलन गोवा. पुणे या दिल्ली के होटलों में होती थी। क्राइम ब्रांच के सीनियार इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों के संपर्क में ऐसे सैकड़ों की तादाद में ग्राहक हैं। ये अपने ग्राहकों को लड़कियों की फोटो भेजते हैं, और पसंद आने पर बुकिंग की जाती है।

दो रातों का रेट फिक्स होता था, लेकिन मुंबई पुलिस की किसी रेड के डर में होटल मुंबई में नहीं, बल्कि गोवा में बुक कराए जाते थे। ग्राहक को गोवा जाने के लिए खुद के और लड़कियों दोनों के एयर टिकट बुक कराना होता था। मुंबई एयरपोर्ट्स से सब साथ निकलते थे। लड़कियों के साथ दलाल भी। दो दिन बाद लडकी और ग्राहक दोनों वापस मुंबई आ जाते थे। इसका टिकट भी ग्राहक ही बुक करता था।

इन दोनों का पिछले कई सालों से ये रैकेट चल रहा था। आरोपी पहले भी गिरफ्तार हुए हैं और बाद में जमानत पर छूट गए। ग्राहकों ने लड़कियों के लिए होटल सिर्फ गोवा में नहीं, लोनावाला और महाबलेश्वर में भी दलालों के कहने पर बुक करवाए। जो मोटी कमाई वाले ग्राहक हैं, वो सेक्स के लिए इन दिनों छोटी जगह के बजाए पुणे में कमरे बुक करा रहे हैं। परिवार में मुंबई के बाहर ऑफिस का काम बता देते हैं, लेकिन हकीकत में दो दिन वह दलाल के साथ लड़कियां लेकर गोवा की फ्लाइट पकड़ लेते हैं।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp